advertisement
WhatsApp पर शेयर किए जा रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एपीजे अब्दुल कलाम और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप की घोषणा की है.
इस मैसेज के मुताबिक, 12वीं कक्षा में 85% से ज्यादा स्कोर करने पर 25,000 रुपये और 10वीं कक्षा में 75% से ज्यादा स्कोर करने पर 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
वायरल हो रहा ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कोई स्कॉलरशिप नहीं रखी गई है.
मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर ये रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिकों के वेल्फेयर पेज पर ले जाता है. इस पेज पर डिपेंडेंट वॉर्ड/शहीद जवानों की पत्नियों और पूर्व कोस्ट गार्ड जवानों के लिए पीएम की स्कॉलरशिप स्कीम की जानकारी थी.
इस स्कॉलरशिप में साफ कहा है कि 'नागरिकों समेत पैरामिलिट्री पर्सोनल इसके लिए योग्य नहीं हैं.' इस वेबसाइट पर 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अब्दुल कलाम-वाजपेयी स्कॉलरशिप की कोई जानकारी नहीं है.
इस स्कॉलरशिप स्कीम का स्क्रीनशॉट साफ बताता है कि ये स्कॉलरशिप छात्रों के लिए नहीं है.
क्विंट ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से बात की और जानना चाहा कि अब्दुल कलाम या वाजपेयी के नाम पर कोई स्कॉलरशिप है या नहीं.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी स्कॉलरशिप की जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद है. स्कूली बच्चों के लिए योजनाओं को यहां देखा जा सकता है:
हमें वेबसाइट पर कलाम या वाजपेयी के नाम से कोई स्कॉलरशिप नहीं मिली. इससे साफ होता है कि WhatsApp पर शेयर किए जा रहे ये मैसेज झूठे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)