ADVERTISEMENTREMOVE AD

बौद्ध भिक्षु के भेष में पुतिन की तस्वीरें असली नहीं, AI से बनी हैं

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये तस्वीरें AI टूल Midjourney की मदद से बनाई गई हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें उन्हें बौद्ध भिक्षु के भेष में देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुतिन ने बौद्ध धर्म अपना लिया है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये तस्वीरें AI टूल Midjourney की मदद से बनाई गई हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पोस्ट को कई दूसरे यूजर्स (आर्काइव यहां देखें) ने भी शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो असली नहीं हैं. इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इन्हें बनाने के लिए एआई टूल Midjourney का इस्तेमाल किया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 18 मार्च का एक फेसबुक पोस्ट मिला.

  • ये पोस्ट 'AI CREATIVES THAILAND' नाम के एक ग्रुप पर अपलोड की गईं थीं.

  • इस पोस्ट में 4 तस्वीरों थीं, दो पुतिन की और दो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की. इन तस्वीरों में दोनों को बौद्ध भिक्षुओं के रूप में देखा जा सकता है.

  • पोस्ट के कैप्शन में बताया गया था कि ये तस्वीरें असली नहीं, बल्कि एआई टूल Midjourney की मदद से तैयार की गई हैं.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये तस्वीरें AI टूल Midjourney की मदद से बनाई गई हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इन तस्वीरों को पोस्ट करने वाले यूजर ने खुद की पहचान एक डिजिटल क्रिएटर के तौर पर की है. इस यूजर के फेसबुक पेज पर ऐसी कई तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिन्हें एआई की मदद से बनाया गया है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये तस्वीरें AI टूल Midjourney की मदद से बनाई गई हैं.

पोस्ट में यूजर का नाम थाई भाषा में लिखा है 

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

Midjourney क्या है?: ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक से काम करने वाला टूल है, जिसकी मदद से यूजर कमांड देकर असली जैसी तस्वीरें बना सकता है.

  • हमने इसी तरह के कमांड देकर बनाई गई Midjourney पर पुतिन की और भी तस्वीरें चेक कीं. हमें एआई की मदद से बनी ऐसी ही कई और भी तस्वीरें मिलीं, जिनमें पुतिन भिक्षु के रूप में दिख रहे हैं.

(और भी स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

  • इन तस्वीरों को 'Vintage Portrait of Putin as monk' कमांड की मदद से बनाया गया है

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Midjourney)

हमने इन तस्वीरों को बनाने वाले क्रिएटर से संपर्क किया है. जवाब आते ही इस फैक्ट चेक रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: साफ है कि बौद्ध भिक्षु के रूप में दिख रहे व्लादिमीर पुतिन की तस्वीरें असली नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×