advertisement
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो सिर मुंडवाए हुए और क्लीन शेव दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि पीएम ने मां के निधन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपना सिर मुंडवाया है.
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का 99 साल की उम्र में 30 दिसंबर को अहमदाबाद में निधन हो गया है.
सच क्या है?: फोटो एडिटेड है. पीएम मोदी के सिर मुंडवाने से जुड़ी अभी तक कोई तस्वीर या रिपोर्ट नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें Moneycontrol पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला, जिसमें पीएम की ओरिजिनल तस्वीर थी.
ये आर्टिकल 2017 में पब्लिश हुआ था. फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन क्लिक की गई थी.
इस तस्वीर के लिए न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया था.
हमने PTI का आर्काइव भी देखा, जहां हमें जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च करने पर ओरिजिनल फोटो मिली.
दोनों तस्वीरों की तुलना: हमने वायरल तस्वीर की ओरिजिनल तस्वीर से तुलना करके देखा और पाया कि इसे ही एडिट कर पीएम मोदी को बिना बालों के दिखाया गया है.
ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं: 30 दिसंबर को पीएम मोदी की मां का अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान उन्होंने सिर नहीं मुंडवाया था.
इसके अलावा, पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 31 दिसंबर को शेयर की गई तस्वीर में पीएम मोदी एयर मार्शल पीवी अय्यर के साथ दिख रहे हैं. फोटो में पीएम मोदी के सिर में बाल देखे जा सकते हैं.
निष्कर्ष: पीएम मोदी को बिना बालों के दिखाती ये फोटो एडिटेड है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)