advertisement
कथित तौर पर प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से संबंधित एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया गया है कि सभी भारतीय अपने बैंक खातों में ₹2,000 रूपए प्राप्त कर सकते हैं, यह राशि प्राप्त करने के लिए एक लिंक भी दिया गया है.
(इस लिंक को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)
दावा गलत: यह दावा गलत है. इस ग्राफिक से जुड़ा लिंक यूजर्स को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है. पीएमजेडीवाई की आधिकारिक वेबसाइट 'www.pmjdy.gov.in' है.
हमें सच कैसे पता चला?: हमने इस तरह की आधिकारिक घोषणा के बारे में छपी न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढने की कोशिश की. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
वायरल ग्राफिक में हमने देखा कि किसी के बैंक खाते में ₹2,000 प्राप्त करने के लिए दिया गया लिंक 'www.pmjdyan-dhan.in' था.
सरकार या उसकी योजनाओं से जुड़ी किसी भी आधिकारिक वेबसाइट के लिंक या यूआरएल में '.gov' डोमेन होता है.
ऐसे में प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट 'www.pmjdy.gov.in' है.
अगर आप लिंक पर क्लिक करते हैं: यह आपको एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है, जो यह पेज दिखाती है.
'स्क्रैच कार्ड' सेक्शन को छोड़कर, लगभग बाकी पूरा पेज स्थिर है, जिसका यह मतलब है कि यह किसी भी इनपुट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है.
कई बार कर्सर से मध्य भाग (central portion) को खंगालने पर इस पेज पर हमेशा एक ही ₹1,995 की राशि दिखाई देती थी.
इस पेज के टॉप पर दिखाई देने वाले लिंक पर अब 'pmjdyan-dhan' के बजाय 'sterling.hospital.shop' लिखा हुआ है.
इसके अलावा, जब हमने अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में 'pmjdyan-dhan' दर्ज किया, तो उसने उसने हमे वेबसाइट तक नहीं पहुंचाया.
इस वेबसाइट की और अधिक जानकारी: हमने दोनों फर्जी वेबसाइटों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन डोमेन टूल का इस्तेमाल किया.
डोमेन टूल्स के मुताबिक 'pmjdyan-dhan.in' नाम से कोई वेबसाइट मौजूद नहीं है और इस डोमेन को खरीदा जा सकता है.
'sterling.hospitals.shop' के बारे में डिटेल के लिए उसी टूल का इस्तेमाल करते हुए, हमें पता चला कि यह वेबसाइट हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के फ्लोरिडा में रजिस्टर्ड थी.
अगर यह भारत सरकार की किसी योजना के लिए एक असली वेबसाइट होती, तो यह जरूर भारत में रजिस्टर्ड होती.
यह मामला PMJDY की वैध वेबसाइट का है, जो मुंबई, महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है.
निष्कर्ष: पीएमजेडीवाई (PMJDY) योजना के संबंध में वायरल दावा गलत है. वायरल दावे में दिया गया लिंक फर्जी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)