Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑक्सीजन सप्लाई रोकने वाले एंबुलेंस ड्राइवर की पिटाई? झूठा है दावा

ऑक्सीजन सप्लाई रोकने वाले एंबुलेंस ड्राइवर की पिटाई? झूठा है दावा

दावा किया जा रहा है कि वी़डियो में दिख रहा शख्स मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर उनकी जान लेने की कोशिश कर रहा था.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो तेलंगाना का नहीं, महाराष्ट्र का है</p></div>
i

ये वीडियो तेलंगाना का नहीं, महाराष्ट्र का है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक शख्स को बेंत से पीटते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुलिस वाले एक एंबुलेस ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं. जिसने कथित तौर पर तेलंगाना के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई लाइन बंद कर दी थी.

वीडियो में दिख रहा शख्स पुलिस से माफी मांगते हुए और उनसे पिटाई रोकने के लिए कहते देखा जा सकता है.

हालांकि, हमने पड़ताल में पाया कि ये घटना महाराष्ट्र के जालना जिले के दीपक अस्पताल की है. जहां बीजेपी युवा मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी शिवराज नारियवाले को पुलिस ने इसलिए पीटा था, क्योंकि वो कथित तौर पर उनके मरीज के मरने के बाद हंगामा करने वाली भीड़ में शामिल था.

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, ''जब पुलिस ने तेलंगाना के निजामाबाद के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर लाइन बंद करने वाले एंबुलेंस ड्राइवर को पकड़ा.''

दावे में आगे लिखा है कि उसने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि "पिछले दो-तीन दिनों में किसी की मौत नहीं हुई थी और एम्बुलेंस को 'कोई काम नहीं मिल रहा था''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो को कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. वहीं इस दावे को कई यूजर्स ने ट्विटर पर भी शेयर किया है. इनके आर्काइव आपको यहां और यहां देखने को मिलेंगे.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में इस वीडियो से जुड़े दावे को लेकर कई क्वेरी आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल वीडियो के ऑडियो को ध्यान से सुना और पाया कि जिस शख्स की पिटाई हो रही है वो मराठी में बोल रहा था.

गूगल क्रोम के वीडियो वेरफिकेशन एक्सटेंशन, InVid का इस्तेमाल करके हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें ABP Majha की 27 मई को पब्लिश न्यूज रिपोर्ट मिली.

ये रिपोर्ट 27 मई को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ABP Majha)

हमें Divya Marathi पर एक और रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया था कि 9 अप्रैल को अस्पताल के अधिकारियों और एक मरीज के परिजनों के बीच बहस हुई. इस मरीज की मौत हो चुकी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी और मामला बढ़ गया. मरीज के परिजनों के साथ मौजूद नारियवाले को पुलिस ने घसीटकर पीटा.

हमें न्यूज एजेंसी ANI का 27 मई का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीरें थीं.

ये ट्वीट 27 मई को किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमने जालना के एसपी विनायक देशमुख से संपर्क किया जिन्होंने इस मामले की जानकारी हमारे साथ शेयर की और बताया कि वायरल हो रहा दावा गलत है.

‘’ये वीडियो जालना का है और उस शख्स को इसलिए पीटा गया, क्योंकि वो मरीज की मौत के बाद हंगामा कर रही भीड़ में शामिल था. प्रथम दृष्यया एक पुलिस वाले की गलती पाई गई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है.’’
विनायक देशमुख, एसपी जालना

The New Indian Express में पब्लिश एक और रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि जालना के दीपक अस्पताल में सड़क दुर्घटना के बाद एक मरीज को भर्ती किया गया था, जिसके बाद भीड़ ने ''डॉक्टरों को पीटा और ICU में तोड़फोड़ की''. नारियवाले इसे भीड़ में शामिल था. मृतक के रिश्तेदारों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

मतलब साफ है कि ये वीडियो महाराष्ट्र का है जिसे तेलंगाना का बताकर शेयर किया जा रहा है. ये दावा गलत है कि पुलिस ने ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने वाले एंबुलेंस ड्राइवर की पिटाई की है. पिटाई का ये वीडियो महाराष्ट्र के जालना का है जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता को अस्पताल में हंगामा करने के लिए पीटा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT