Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नई दिल्ली के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की फोटो अयोध्या की बताकर हो रही वायरल

नई दिल्ली के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की फोटो अयोध्या की बताकर हो रही वायरल

अयोध्या में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का वीडियो, वायरल फोटो से बहुत अलग है.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>अयोध्या में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का वीडियो, वायरल फोटो से बहुत अलग है.</p></div>
i

अयोध्या में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का वीडियो, वायरल फोटो से बहुत अलग है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

एक रेलवे स्टेशन की फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल हो रही है कि ये अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाले प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की फोटो है.

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित रिडेवलपमेंट कार्य को दिखाती है.

दावा

वायरल फोटो को शेयर कर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ये स्टेशन अमेरिका चीन या जापान में नहीं है ये अयोध्या का स्टेशन है जो बहुत शीघ्र ही देश को समर्पित होगा. मोदी है तो मुमकिन है".

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस दावे को और भी कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Financial Express की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. आर्टिकल की हेडलाइन थी, "Indian Railways plans big! New Delhi Railway Station redevelopment to be first-of-its-kind project; top facts"

(अनुवाद- भारतीय रेलवे ने बनाई बड़ी योजना! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अपनी तरह का पहल प्रोजेक्ट होगा; टॉप फैक्ट्स'')

स्टोरी का लिंक यहां देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Financial Express)

स्टोरी में भारतीय रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास के बारे में लिखा गया है.

हमने नई दिल्ली में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन से जुड़े कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें Money Control, Business Standard, और Live Hindustan पर कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बारे में लिखा गया था. इन रिपोर्ट्स में इसी वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

हमें यूके के मीडिया ऑर्गनाइजेशन Daily Mail पर भी पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यहीं फोटो थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्टिकल के मुताबिक, Arup नाम की एक फर्म ने नया स्टेशन बनाने का टेंडर लिया है. इस बारे में हमें फर्म की वेबसाइट पर इस वायरल तस्वीर के साथ जानकारी भी मिली.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Arup)

हमने ये भी पाया कि इस फोटो का इस्तेमाल दिसंबर 2009 में रेल मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए एक डॉक्युमेंट के कवर फोटोग्राफ के रूप में किया गया था. फाइल का टाइटल था, "INDIAN RAILWAYS VISION 2020". इसे तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने जारी किया था.

अयोध्या में भी प्रस्तावित है रेलवे स्टेशन लेकिन वायरल फोटो से है अलग

हमने अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े कीवर्ड की मदद से सर्च किया. हमें इससे संबंधित कई न्यूज स्टोरी मिलीं. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन को मंदिर जैसा रूप देने के लिए इसे फिर से विकसित किया जाएगा.

हमें रेल मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए, अयोध्या के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का एक 3D व्यू देखने को मिला. हालांकि, ये वायरल फोटो में दिख रहे स्टेशन के बिल्कुल अलग था.

मतलब साफ है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास कार्य को दिखाने वाली एक पुरानी फोटो को इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि ये अयोध्या का प्रस्तावित रेलवे स्टेशन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT