Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नाईजीरिया में कोई प्रदर्शन नहीं हुआ

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नाईजीरिया में कोई प्रदर्शन नहीं हुआ

असल में ये फोटो नाइजीरिया में पुलिस दमन की के खिलाफ हुए विरोध की है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
असल में ये फोटो नाइजीरिया में पुलिस दमन की के खिलाफ हुए विरोध की है
i
असल में ये फोटो नाइजीरिया में पुलिस दमन की के खिलाफ हुए विरोध की है
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रदर्शनकारियों के हाथ में ‘Justice For Sushant’ के नारों का पोस्टर पकड़े हुए एक फोटो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के समर्थन में नाइजीरिया में रैली हो रही है. हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असल में ये फोटो नाइजीरिया में पुलिस दमन की के खिलाफ हुए विरोध की है.

दावा

वायरल तस्वीर में तीन प्रदर्शनकारी हाथ में सुशांत सिंह राजपूत की फोटो और नारों के पोस्टर लिए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और सुशांत सिंह केस में न्याय दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

वायरल फोटो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है- “The world is demanding for justice for SSR. We want justice, the world wants justice for Sushant Singh Rajput. Thank you, Nigeria.” मतलब कि पूरी दुनिया सुशांत के लिए न्याय मांग रही है. हमें न्याय चाहिए, पूरी दुनिया सुशांत के लिए न्याय मांग रही है. धन्यवाद नाईजीरिया.

पोस्ट का आर्काइव वर्जन(Source: Facebook/Screenshot)
पोस्ट का आर्काइव वर्जन(Source: Twitter/Screenshot)
पोस्ट का आर्काइव वर्जन(Source: Twitter/Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

वायरल फोटो के साथ हमने रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हम सीएनएन की 13 अक्टूबर की एक रिपोर्ट तक पहुंचे. इस रिपोर्ट में भी इसी तरह की इमेज थी.

सीएनएन की 13 अक्टूबर की एक रिपोर्ट(Source: CNN/Screenshot)

रिपोर्ट के मुताबिक- ये नाईजीरिया में हो रहे प्रदर्शन की तस्वीर है, जिसमें स्थानीय लोग पुलिसिया दमन के खिलाफ एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं.

नीचे तस्वीर में वायरल फोटो और प्रदर्शन की असली फोटो की तुलना देखिए.

वायरल फोटो और प्रदर्शन की असली फोटो(Photo: Altered by The Quint)

इमेज में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि नाइजीरिया के विरोध प्रदर्शन की फोटो को डाउनलोड किया गया और पोस्टर के ऊपर सुशांत की फोटो और नारे लगाकर इसे फोटोशॉप किया गया.

साफ है कि ये पूरी तरह से फेक न्यूज है और इसे शेयर करने वाले वेबकूफ बन गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT