advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में 20 सितंबर (सोमवार) को शपथ ले ली है. शपथ लेते ही सोशल मीडिया पर सीएम चन्नी के नाम पर बने कई ट्विटर हैंडल सामने आने लगे हैं. हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब इन अकाउंट्स की जांच की तो सामने आया कि इनका यूजरनेम हाल में बदला गया है. चरणजीत सिंह चन्नी का असली ट्विटर हैंडल @CHARANJITCHANNI है.
@Charanjitchinni ट्विटर हैंडल को पंजाब के मुख्यमंत्री का आधिकारिक ट्विटर हैंडल बताया गया है. ये अकाउंट ट्विटर पर जून 2021 में बनाया गया और इसके रिपोर्ट लिखे जाने तक 11,800 फॉलोअर हैं.
हमने इस ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर आए रिप्लाय चेक किए. 25 अगस्त को आया एक रिप्लाय हमें मिला. इस रिप्लाय में @TanuMeenaIYC. हैंडल को टैग किया गया है.
यहां से क्लू लेकर हमने ट्विटर पर '@TanuMeenaIYC' सर्च किया. सर्च करने पर वही अकाउंट सामने आया जो वर्तमान में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर है.
हमें इस अकाउंट से किया गया एक ट्वीट भी मिला. जिसमें यूजर नेम @TanuMeenaIYC ही है.
इसके अलावा इस फेक अकाउंट के यूजरनेम में चरणजीत सिंह चन्नी के सरनेम की स्पेलिंग भी गलत है.
2017 में बना एक ट्विटर अकाउंट '@Chanranjit_Cm' से अब तक 18,900 से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. हमें इसी हैंडल से 18 सितंबर को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें हैंडल का यूजरनेम @SankhlaINC देखा जा सकता है.
ट्विटर पर यूजरनेम @SankhlaINC सर्च करने से सर्च रिजल्ट में सामने '@Chanranjit_Cm' अकाउंट ही आया.
इस ट्विटर अकाउंट के यूजरनेम में भी चरणजीत सिंह के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है.
पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट में बताया गया है कि उनका असली ट्विटर हैंडल कौन सा है.
कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समेत कई वेरिफाइड अकाउंट से चरणजीत सिंह चन्नी के ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया गया है. उनके ट्विटर पर 11,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं. (रिपोर्ट लिखे जाने तक. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)