advertisement
कतर एयरवेज (Qatar Airways) के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.
स्क्रीनशॉट में एयरलाइन को भारत में 'BycottQatarAirways' का मजाक उड़ाते देखा जा सकता है. स्क्रीनशॉट में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, लोगों से ''Boycott की सही स्पेलिंग लिखना सीखने'' के लिए बोला गया है. स्क्रीनशॉट में एक हैशटैग भी दिख रहा है, जिसमें लिखा है '#BrainlessBhakts'.
हालांकि, हमने पाया कि एयरलाइंस ने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया है. वायरल स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ कर बनाया गया है. ऐसा कोई ट्वीट किया ही नहीं गया है. इसके अलावा, स्क्रीनशॉट में कई खामियां भी हैं.
स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि कतर एयरवेज ने उसके बॉयकॉट की मांग उठने पर जवाब दिया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर '#BycottQatarAirways' ट्रेंड हो रहा था.
सबसे पहले, हमने कतर एयरवेज का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट चेक किया, ताकि ये पता लगा सकें कि क्या एयरलाइंस ने ऐसा कोई ट्वीट किया था. लेकिन, हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
इसके बाद, हमने ये भी चेक किया कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि ट्वीट करने के बाद डिलीट कर दिया गया हो. इसके लिए, हमने ट्वीट्स के आर्काइव देखने के लिए, WayBack Machine पर चेक किया. लेकिन, हमें ऐसे किसी ट्वीट का आर्काइव नहीं मिला.
हमने स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा और इसकी तुलना एयरलाइंस के अकाउंट से किए गए एक ट्वीट से की, जिसमें एक फोटो का इस्तेमाल किया गया था. हमने देखा कि वायरल दावे में जो टेक्स्ट है वो प्रोफाइल फोटो की सीध में नही है.
स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट अलग-अलग साइज में है. ऊपर लिखा टेक्स्ट, हैशटैग में लिखे टेक्स्ट से छोटे साइज का है. इसके अलावा, जैसा कि दावे में देखा जा सकता है कि अपलोड की गई तस्वीर के नीचे टेक्स्ट डाला गया है, वो संभव नहीं है. क्योंकि ट्विटर पर अपलोडेड फोटो के नीचे टेक्स्ट नहीं डाला जा सकता है.
वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर प्रतिक्रिया के लिए, क्विंट ने कतर एयरवेज से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.
मतलब साफ है, कतर एयरवेज के नाम पर वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फर्जी है. कतर एयरवेज ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)