advertisement
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल में ही सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने देश में पढ़ाए जा रहे इतिहास को लेकर दावा किया है. उनका कहना है कि स्कूलों में हमारे शासकों के बारे में हमारी किताबों में एक दो लाइन ही पढ़ाई जाती हैं. ये कहते हुए अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान के इतिहास पर जोर दिया. अब ये चिंता फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर है या इतिहास को लेकर, इसके बारे में तो हम कुछ नहीं कह सकते.
हां, लेकिन हम ये जरूर कह सकते हैं कि NCERT ने पृथ्वीराज चौहान को इग्नोर नहीं किया है. उनका इतिहास स्कूलों में पढ़ाया जाता है.
नीचे तस्वीर में आप NCERT की सातवीं क्लास की इतिहास की किताब में छपा एक टेबल देख सकते हैं. यहां तमाम शासकों के नामों के बीच चौहान राजवंश के शासक पृथ्वीराज चौहान का भी नाम है.
NCERT की ही किताब के मुताबिक, पृथ्वीराज चौहान, चौहान राजवंश के सबसे महान शासक थे. किताब में ये भी बताया गया है कि पृथ्वीराज चौहान ने महोबा, गुजरात और बुंदेलखंड को कंट्रोल में लेकर चौहान राजवंश को और मजबूत किया था.
ये नैरेटिव नया नहीं है कि स्कूलों में भारतीय हिंदू शासकों के बारे में नहीं पढ़ाया जाता. इसके पहले भी हम ऐसे ही एक दावे की पड़ताल कर चुके हैं, जिसमें ये कहने की कोशिश की गई थी कि स्कूलों के सिलेबस में सिर्फ मुगल साम्राज्य के बारे में बताया गया है. मौर्य, मराठा, राजपूत, अहोम, चोल, विजयनगर और गुप्त साम्राज्य के बारे में नहीं पढ़ाया जाता.
NCERT में विजयनगर, मराठा, समुद्रगुप्त, अशोक समेत भारत के कई हिंदू शासकों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसलिए, इतिहास को फिल्म से समझने के बजाय अगर NCERT की 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की किताबों में नजर डालेंगे तो तस्वीर साफ हो जाएगी कि अक्षय कुमार का दावा सही नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)