advertisement
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक फोटो वायरल है, जिसमें राहुल के सामने रखे ग्लास में शराब रखी दिखाई गई है. फोटो शेयर करते हुए राहुल पर तंज कसा जा रहा है कि 'इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती.'
किस-किसने शेयर की फोटो ?: ये फोटो ट्विटर और फेसबुक पर बड़े पैमाने पर वायरल है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नाम के फेसबुक ग्रुप पर राजू अग्रवान नाम के यूजर ने ये फोटो शेयर हुई और रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 1.8 हजार रिएक्शन आ चुके हैं. 603 लोगों ने इस पोस्ट को शेयर भी कर लिया है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें पत्रकार परनजॉय गुहा के ट्वीट में इससे मिलती हुई फोटो मिली.
गुहा ने 7 जनवरी को ये फोटो ट्वीट की थी. इस फोटो में उन्होंने ने बताया है कि ''जब मैं काफी मशक्कत के बाद भारत जोड़ो यात्रा क्रॉस करके राहुल गांधी से मिलने पहुंचा, तो वो करनाल से कुछ किलोमीटर दूर स्थित ढाबे पर खा रहे थे. हमने राजनीति, अर्थव्यवस्था और भारत के सबसे अमीर शख्स पर चर्चा की''
क्या वायरल फोटो असली है? : नहीं वायरल हो रही ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में राहुल गांधी के आगे दूध या चाय का ग्लास और मेवे (Dry Fruits) रखे हुए हैं. एडिटिंग के जरिए दूध/चाय के ग्लास की जगह पर शराब और मेवे की एक प्लेट की जगह मासाहारी डिश की प्लेट रखी गई है.
भारत जोड़ो यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट पर तरनजॉय गुहा के इस ट्वीट को 7 जनवरी को 'ट्वीट ऑफ द डे' के रूप में शामिल किया गया था.
तरनजॉय गुहा की शेयर की गई फोटो और वायरल फोटो को मिलाने पर साफ हो रहा है कि एडिटिंग के जरिए दूध/चाय का ग्लास और मांसाहारी खाने की प्लेट जोड़ी गई है.
पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की फोटो एडिट कर उसमें दूध के ग्लास की जगह पर शराब का ग्लास जोड़ा गया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)