advertisement
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (Narendra Modi) का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक अस्पताल में मरीजों से हाल चला पूछते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी केरल के वायनाड में लोगों से उनका हाल पूछ रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां से चुने जाने के बाद भी लोगों का हाल जानने नहीं पहुंचे.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वायरल फोटो वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद पीएम मोदी के दौरे की ही है. ऐसी अन्य तस्वीरें आप PIB की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
लेकिन यह दावा सही नहीं है कि वायनाड से चुनाव जीते राहुल गांधी अभी तक वायनाड नहीं पहुंचे हैं.
राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ पीएम मोदी से पहले वायनाड पहुंचे थे और वहां के लोगों से मुलाकात की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? केरल में भूस्खलन के बाद राहुल वहां पहुंचे या नहीं, ये जानने के लिए हमने हाल की न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं.
हमें NDTV की यह वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया था कि 01 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला का दौरा किया.
हमें India TodayNE की न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वायनाड पहुंचने की तस्वीरें शामिल थीं. यह रिपोर्ट 01 अगस्त 2024 की थी.
पीएम मोदी ने 10 अगस्त 2024 को वायनाड का दौरा किया था जबकि राहुल गांधी ने उनसे पहले 01 अगस्त को वायनाड का दौरा किया था.
राहुल गांधी ने वायनाड का दौरा करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसमें उन्होंने वायनाड में हुई त्रासदी पर बात की थी.
वायनाड में क्या हुआ था ? 30 जुलाई को वायनाड के मुंदक्कई और चूरालामाला इलाकों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था. जिसमें यह दोनों इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए और 200 से ज्यादा लोग मारे गए और काफी लोग घायल हो गए थे. राहुल गांधी वायनाड से लगातार दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं.
निष्कर्ष: पीएम मोदी की फोटो के साथ राहुल गांधी के बारे में यह गलत दावा वायरल हो रहा है कि राहुल गांधी ने भूस्खलन आने के बाद अभी तक केरल के वायनाड का दौरा नहीं किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)