advertisement
सोशल मीडिया पर गुजराती बोल रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. ये शख्स दावा कर रहा है कि वीडियो में दिख रही इटली की आलीशान बिल्डिंग के मालिक राहुल गांधी हैं. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि शख्स असल में इटली के ‘कैसल स्क्वॉयर’ पर खड़ा है. ये जगह इटली की ऐतिहासिक इमारतों से घिरी हुई है. ऐसी ही एक इमारत को राहुल गांधी का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में लिखा है- “मैं इटली से एक हिंदुस्तानी बोल रहा हूं यह राहुल गांधी की बिल्डिंग है जो करोड़ों की नहीं बल्कि अरबों रुपए की है भारत को लुट कर इटली में इतनी संपत्ति बना रखी है पप्पू गांधी ने और मां सोनिया गांधी ने “
वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि ये शख्स असल में इटली के ट्यूरिन में ‘कैसल स्क्वायर’ पर खड़ा है. कुछ ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़ी वेबसाइट्स चेक करने पर पता चला कि पियाजा कस्टेलो एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. इटली के ट्यूरिन में स्थित पियाजा कस्टेलो में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनमें रॉयल पैलेस और ओपेरा हाउस भी शामिल हैं.
गेटी इमेजेस और गूगल मैप पर उपलब्ध पियाजा कस्टेलो की फोटोज को वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल्स से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों जगहें एक ही हैं.
जिस बिल्डिंग को वायरल वीडियो में राहुल गांधी का बताया जा रहा है, वो असल में ट्यूरिन का रॉयल पैलेस है. 1955 में ये इमारत सरकार को सौंप दी गई. अब ये रॉयल म्यूजियम का हिस्सा है. 1997 से ये इमारत यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है.
गूगल मैप के जरिए हमने पियाजा कस्टेलो की अन्य इमारतों की पहचान करनी शुरू की. ऑबोनमेंटो म्यूज (Abbonamento Musei) म्यूजियम के लिए पास खरीदने के लिए है. वहीं रीजनल पायमोनेट - यूआरपी पब्लिक रिलेशन ऑफिस का हेडक्वार्टर है.
पियाजा कस्टेलो सूट्स एक टूरिस्ट होटल है, जिसका संचालन एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करती है.
पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का दावा झूठा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)