Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में सबसे ज्यादा बेरोजगारी? गलत है राहुल गांधी का ये दावा 

असम में सबसे ज्यादा बेरोजगारी? गलत है राहुल गांधी का ये दावा 

सरकार और सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के डेटा के मुताबिक, असम सर्वाधिक बेरोजगारी वाला राज्य नहीं है

कृतिका गोयल & दिव्या चंद्रा
वेबकूफ
Published:
फोटो: Altered by Quint
i
null
फोटो: Altered by Quint

advertisement

असम के नलबरी में 31 मार्च को हुई एक जनसभा में राहुल गांधी ने ये दावा किया कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी असम में है. हालांकि, तथ्यों के लिहाज से देखें तो राहुल गांधी का ये दावा सही नहीं है. भारत सरकार और सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के डेटा के मुताबिक, असम सर्वाधिक बेरोजगारी वाला राज्य नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा - हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी असम में है . कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस भाषण का पूरा वीडियो है. 42:48 मिनट बाद राहुल को ये कहते हुए सुना जा सकता है.

दावे की पुष्टि के लिए हमने मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन (MOSPI) और CMIE के आंकड़े चेक किए.

गलत है राहुल गांधी का दावा

हमने साल 2018-2019 का पीरियॉडिक लेबर फोर्स का सर्वे चेक किया. ये सर्वे मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लिमेंटेशन पब्लिश करती है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) 2017 से ही देश के अलग-अलग हिस्सों का बेरोजगारी का डेटा एकत्रित करता है. यही राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी के आंकड़े का पहला सोर्स है

रिपोर्ट के मुताबिक, असम में साल 2018-19 में बेरोजगारी दर 6.7 %  थी. हालांकि, ये आंकड़ा देश भर में सबसे ज्यादा नहीं था. सबसे ज्यादा बेरोजगारी लक्षद्वीप में 31.6% थी. सर्वाधिक बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर पर नगालैंड था, जहां 17.5% बेरोजगारी थी. अंडमान और नीकोबार आइलैंड में 13.5%, दिल्ली में 10.4%, बिहार में 10.2% और त्रिपुरा में 10.1% बेरोजगारी दर्ज की गई थी.

साल 2018-19 की राज्यवार बेरोजगारी दर यहां देखी जा सकती है

2020 की तिमाही रिपोर्ट में भी असम में सर्वाधिक बेरोजगारी नहीं

बेरोजगारी की आखिरी सालाना रिपोर्ट साल 2018-19 में जारी हुई थी. वहीं आखिरी रिपोर्ट अप्रैल-जून 2020 तिमाही में जारी हुई थी. इसके मुताबिक, भी असम सर्वाधिक बेरोजगारी वाला राज्य नहीं है.

जनवरी-मार्च 2020 की तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा 17.3 % बेरोजगारी दर्ज की गई. वहीं दूसरे नंबर पर सर्वाधिक बेरोजगारी केरल में 16.4% थी. दिल्ली में ये आंकड़ा 12.9% और हिमाचल प्रदेश में 12.8 प्रतिशत था. राजस्थान में बेरोजगारी दर 12.7% और असम में 9.6% थी. ये आंकड़े शहरी क्षेत्र की बेरोजगारी को लेकर थे.

हर हफ्ते आने वाले साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, अलग-अलग राज्यों की तिमाही की रिपोर्ट तैयार की जाती है.

अप्रैल-जून 2020 के बुलेटिन पर नजर डालें तो इस दौरान भी असम सर्वाधिक बेरोजगारी वाला राज्य नहीं था. असम में बेरोजगारी दर 15.6% थी, महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 35.6% था. झारखंड में बेरोजगारी दर 32% और मध्य प्रदेश में 28.9% थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CMIE 2021 डेटा: असम नहीं, झारखंड है बेरोजगारी में नंबर- 1

बेरोजगारी के हालिया आंकड़ों के लिए हमने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोेनॉमी (CMIE) का डेटा चेक किया. ये एक प्राइवेट थिंक टैंक है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है.

मार्च, 2021 के डेटा के मुताबिक, असम में 1.1% बेरोजगारी थी. वहीं हरियाणा, गोवा और राजस्थान में बेरोजगारी दर क्रमश: 28.1%, 22.2% और 19.7% थी.

असम की बेरोजगारी पर एक नजर

असम की बेरोजगारी दर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं.

PLFS की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017-19 में असम में बेरोजगारी दर 8.1% थी.

वहीं, CMIE का डेटा कहता है कि राज्य ने अप्रैल 2020 में 11.1 % बेरोजगारी दर का सामना किया. जून 2020 में यहां बेरोजगारी दर 0.6% रही, सितंबर में 1.2% और दिसंंबर में 7.6% बेरोजगारी दर्ज की गई. यानी बेरोजगारी दर में गिरावट आई है.

जनवरी से मार्च 2021 के बीच असम में बेरोजगारी दर 1.1% से 1.6% के बीच रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT