advertisement
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर ये साबित करने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी 'इस्लामिक देश' के विचार के पक्षधर हैं. स्क्रीनशॉट को राहुल गांधी का ट्वीट बताया जा रहा है, जिसमें लिखा है
नागरिकता बिल पास कराकर बीजेपी हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर चल रही है. हमारे पूर्वर्जों का एजेंडा हमेशा से इस्लामिक कंट्री पर रहा है. इसलिए हमने दो इस्लामिक कंट्री बनाए, पाकिस्तान और बांग्लादेश. अब हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देख सकते.
लेकिन, ये स्क्रीनशॉट एडिटेड है
अब हमने ये सच कैसे पता लगाया ?
चूंकि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट पर एबीपी न्यूज का लोगो भी है. हमने एबीपी न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ ऐसा बुलेटिन सर्च किया, जिसमें राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र हो.
में ABP News Hindi के यूट्यूब चैनल पर 10 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया एक न्यूज बुलेटिन मिला.इस बुलेटिन में बेशक राहुल गांधी के नागरिकता संशोधन बिल को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में बताया गया है. लेकिन असल में उस ट्वीट में वह विवादित बातें नहीं लिखी हैं, जो वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में हैं.
बुलेटिन के कैप्शन में लिखा गया है कि कैसे राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB), पर कटाक्ष किया है. (अब नागरिकता संशोधन ऐक्ट 2019 जिसे 10 जनवरी 2020 को केंद्र सरकार ने लागू किया था)
वायरल स्क्रीनशॉट और ABP News Hindi के बुलेटिन की आपस में तुलना करने पर, दोनों में लिखे टेक्स्ट का अंतर देखा जा सकता है.
वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किए गए फॉन्ट और ऑफिशियल बुलेटिन का फॉन्ट भी एक जैसा नहीं है.
राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी 10 दिसंबर, 2019 को किया गया ये ट्वीट देखा जा सकता है. जिसमें उन्होंने CAB को संविधान पर हमला बताया है. लेकिन इस ट्वीट में न तो इस्लामिक कंट्रीज का जिक्र है न ही हिंदू राष्ट्र जैसे किसी शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एक एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इस्लामिक कंट्रीज के विचार के पक्षधऱ हैं.
ये उन तमाम भ्रामक दावों में से महज एक है, जिनकी पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम लगातार कर रही है और सच आप तक पहुंचा रही है. अगर आपके पास भी ऐसी कोई सूचना आती है जिसके सच होने पर आपको शक है. तो हमारे वॉट्सएप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर हमें भेजें. तब तक के लिए हमारी अन्य फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ने के लिए फेसबुक ट्विटर पर क्विंट हिंदी को फॉलो करें और वेबकूफ न बनें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)