Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: Rahul Gandhi ने आरती करने से नहीं किया इनकार, गलत है दावा

Fact Check: Rahul Gandhi ने आरती करने से नहीं किया इनकार, गलत है दावा

हमें ऐसी कई फोटो मिलीं, जिनमें राहुल गांधी को आरती करते देखा जा सकता है.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>हमें ऐसी कई फोटो मिलीं, जिनमें राहुल गांधी को आरती करते देखा जा सकता है.</p></div>
i

हमें ऐसी कई फोटो मिलीं, जिनमें राहुल गांधी को आरती करते देखा जा सकता है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व राज्यमंत्री भरत सोलंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने आरती करने से मना कर दिया.

पड़ताल में हमने पाया कि दावा झूठा है. ये वीडियो पुराना है. कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन और कांग्रेस नेताओं की शेयर की गई तस्वीरों में वो आरती करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें 27 सितंबर 2017 को शेयर की गईं थी, जिनमें इन नेताओं को गुजरात के राजकोट में नवरात्रि और गरबा फेस्टिवल में हिस्सा लेते देखा जा सकता है.

दावा

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया और लिखा, ''जनौधरी राहुल गांधी आरती करने से मना करते हुए ! कारण साफ़ है !''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री भरत सोलंकी का 27 सितंबर 2017 का एक ट्वीट मिला, जिसमें कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था.

इन तस्वीरों में राहुल गांधी, भरत सोलंकी और अशोक गहलोत को देखा जा सकता है. कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीरें राजकोट के नील सिटी में नवरात्रि पंडाल की हैं, जहां उन्होंने अंबे मां की आरती की और आशीर्वाद लिया.

हमने पाया कि सोलंकी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की गई ये तस्वीरें उसी इवेंट की हैं जिसका वायरल वीडियो है. तस्वीरों में सोलंकी और राहुल गांधी दोनों को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है, जैसे उन्होंने वीडियो में पहन रखे हैं.

दोनों तस्वीरों में एक जैसी सजावट दिख रही है.

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनमें से एक तस्वीर में, राहुल गांधी आरती पकड़े दिख रहे हैं.

सोलंकी के ट्वीट से क्लू लेकर, हमने इस इवेंट के और भी विजुअल सर्च किए. हमें गहलोत का एक ट्वीट मिला, जिसमें भी यही तस्वीरें इस्तेमाल की गईं थी.

राहुल गांधी ने भी इस इवेंट की तस्वीरें ट्वीट की थीं.

हमने न्यूज एजेंसी ANI के ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसे ही विजुअल मिले.

हमें साल 2017 की न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें बताया गया था कि राहुल गांधी ने राजकोट का दौरा किया था. इनमें ये भी बताया गया था कि उन्होंने 3 दिनों में 5 मंदिरों का दौरा किया और राजकोट और जामनगर में आरती भी की.

साफ है कि राहुल गांधी, भरत सोलंकी और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का एक पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने आरती करने से इनकार कर दिया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT