advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और उनकी पत्नी और कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्या है दावा?: क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर ये फोटो इस कैप्शन के साथ भेजी गई है, ''सच को लाख छुपालो बाहर आ ही जाता है. ये राजीव गांधी और सोनिया गांधी की असली फोटो है. ये नकली गांधी परिवार असल में मोहम्मद गाजी का परिवार है.''
सोशल मीडिया पर जाकर देखने पर हमें कई पुराने दावे मिले, जहां यूजर ये कहने की कोशिश कर रहे थे कि राजीव और सोनिया गांधी की शादी इस्लामिक रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई थी.
सच क्या है?: हमें Indian Culture की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई ऐसी ही एक तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया था कि ये फोटो राजीव गांधी की शादी के बाद की है और एक फैंसी ड्रेस पार्टी के दौरान खींची गई थी.
इसके अलावा, ऐतिहासिक साक्ष्य के मुताबिक, दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी.
वायरल तस्वीर के बारे में: कीवर्ड सर्च करने पर हमें Indian Culture की वेबसाइट पर अपलोड की गई ऐसी ही तस्वीर मिली.
तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, ''ये फोटो फरवरी 1968 में नई दिल्ली में राजीव की शादी के बाद रखी गई एक फैंसी ड्रेस पार्टी की है, जिसमें राजीव गांधी, सोनिया गांधी, संजय गांधी और मोहम्मद यूनुस दिख रहे हैं.''
इस तस्वीर की तुलना वायरल तस्वीर से करने पर कई समानताएं देखी जा सकती हैं.
दोनों तस्वीरों में राजीव और सोनिया एक जैसी ड्रेस में दिख रहे हैं. इसके अलावा, वायरल तस्वीर में मौजूद सभी लोगों को इंडियन कल्चर वेबसाइट पर अपलोड की गई तस्वीर में भी देखा जा सकता है.
राजीव गांधी और सोनिया की शादी: हमें 'British Movietone' नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला.
वीडियो का टाइटल था, "WEDDING OF RAJIV and SONIA - NO SOUND''. (अनुवाद: राजीव और सोनिया की शादी)
वीडियो में राजीव गांदी को उनकी मां इंदिरा गांधी के साथ देखा जा सकता है.
वीडियो में सोनिया और राजीव को एक-दूसरे को माला पहनाते भी देखा जा सकता है.
न्यूज रिपोर्ट्स: Entertainment Times में पब्लिश एक आर्टिकल में राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी 25 खास तस्वीरें अपलोड की गईं थी.
पहली तस्वीर दोनों के विवाह समारोह के बाद ली गई थी और इसमें उन्हें माला पहने देखा जा सकता है.
राजीव और सोनिया गांधी की शादी 25 फरवरी 1968 में हुई थी.
इसके अलावा, हमें 26 फरवरी 1968 को Indian Express में पब्लिश एक रिपोर्ट का आर्काइव मिला.
इस न्यूजपेपर के पहले पेज पर एक रिपोर्ट छपी थी जिसका टाइटल था, "Rajiv weds Sonia Maino".
इस रिपोर्ट में बताया गया था, ''दोनों ने वैदिक मंत्रो के उच्चारण और शहनाई की गूंज के बीच एक-दूसरे को चमेली और गुलाब की माला पहनाई और डिप्टी कमिश्नर बीएन टंडन की मौजूदगी में रजिस्ट्रार बुक में साइन किए. और पति-पत्नी बनने से पहले एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई''.
दूसरे सोर्स: Wayback Machine पर लॉगिन करके एक घंटे के लिए 'इंदिरा गांधी: ऐन इंटीमेट बायोग्राफी' नाम की एक किताब को ऐक्सेस किया.
किताब के मुताबिक, राजीव और सोनिया ने एक-दूसरे को अंगूठी और माला पहनाईं. वहीं शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए एक मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. इसके बाद, कश्मीर शाकाहारी खाना परोसा गया.
कांग्रेस की वेबसाइट में भी इसका जिक्र है कि राजीव और सोनिया की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई थी.
गांधी परिवार के पूर्वजों के बारे में गलत दावे: गाधी परिवार के पूर्वजों को लेकर बार-बार झूठे दावे किए जाते हैं और कहा जाता है कि वो वास्तव में मुस्लिम थे. क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने हाल ही में ऐसे कई झूठे दावों का फैक्ट चेक किया है. हाल में ही हमने पूर्व पीएम नेहरू के बारे में गलत दावे की पड़ताल कर बताया है कि वो कश्मीरी पंडितों के परिवार से थे.
निष्कर्ष: साफ है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)