advertisement
सोशल मीडिया पर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सभा में बोलते दिख रहे है. इस वीडियो के आगे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का फोटो लगा हुआ है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में बयान देते हुए कहा है कि, "उसकी नागरिकता तो दूर करने की बात दूर, उंगली से भी कोई छू नहीं पाएगा मैं यकीन दिलाता हूं."
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. राजनाथ सिंह का यह वीडियो पुराना है.
वायरल वीडियो अधूरा है और इसमें राजनाथ सिंह लॉरेंस बिश्नोई नहीं, भारतीय मुसलमानों की नागरिकता के बारे में बात कर रहे हैं.
इस वीडियो में राजनाथ सिंह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर लग रहे धार्मिक आधार पर पक्षपात के आरोपों का जवाब दे रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो The Quint के यूट्यूब चैनल पर मिला.
पूरे वीडियो में राजनाथ सिंह कहते हैं कि, "जो भी मुस्लमान भारत का नागरिक है, मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहता चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करनी की बात तो दूर, उंगली से भी कोई उसे छू नहीं पाएगा, मैं पूरी तरह से यकीन दिलाता हूं. "
वायरल वीडियो और असल वीडियो में समानताओं को देखा जा सकता है. जैसे दोनों वीडियो के पीछे लगा पीएम मोदी का पोस्टर, राजनाथ सिंह के कपड़ें. यह क्लिप राजनाथ सिंह के इसी वीडियो से ली गई है.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो ANI BHARAT के यूट्यूब चैनल पर मिला जिसके टाइटल में लिखा था - "राजनाथ सिंह ने मुस्लिम समुदाय से भाजपा की मंशा पर संदेह न करने का आग्रह किया."
इसके सिवा हमने राजनाथ सिंह के लॉरेंस बिश्नोई पर दिए गए बयान की न्यूज रिपोर्ट्स तलाश की लेकिन हमे ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
निष्कर्ष: राजनाथ सिंह के पुराने वीडियो को हालिया बताकर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)