Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम मंदिर के लिए भारत आए दुनिया भर के नेताओं के नहीं ये वीडियो

राम मंदिर के लिए भारत आए दुनिया भर के नेताओं के नहीं ये वीडियो

सभी क्लिप 8 सितंबर 2023 की हैं, जब विश्व नेता जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>राम मंदिर के लिए भारत नहीं आए वैश्विक नेता, वीडियो भ्रामक</p></div>
i

राम मंदिर के लिए भारत नहीं आए वैश्विक नेता, वीडियो भ्रामक

(altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिपों का एक कलेक्शन वायरल हो रहा है. जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे वर्ल्ड के टॉप लीडर्स को विमान से उतरते हुए दिखाया गया है.

यूजर्स क्या दावा कर रहे हैं?: यह वीडियो शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि यह वीडियोज अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विश्व नेताओं के भारत आने के हैं.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(सोशल मीडिया पर ऐसे ही अन्य दावों के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

लेकिन...?: यह दावा गलत है. सभी वीडियो क्लिप सितंबर 2023 की हैं और इनमें विश्व नेताओं को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचते हुए देखा जा सकता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो के उन हिस्सों के स्क्रीनशॉट लिए जिनमें विभिन्न विश्व नेताओं को दिखाया गया था, और उनमें से प्रत्येक पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया.

  • सभी सर्च के नतीजों में यही पाया गया है कि वीडियो क्लिप में इन नेताओं को G20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर 2023 को नई दिल्ली पहुंचते हुए देखा जा सकता है.

क्लिप 1: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो

पहली क्लिप में कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके बड़े बेटे जेवियर को विमान से उतरते और पास खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है.

यह सर्च हमें CNBC-TV18 के वेरिफाइड अकाउंट तक ले गई, जिसने 8 सितंबर 2023 को उसी क्लिप को शेयर किया था.

इसमें बताया गया है कि वीडियो में ट्रूडो को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले नई दिल्ली पहुंचते हुए देख सकते हैं.

आप यहां उनके भारत आने पर द क्विंट का वीडियो देख सकते हैं.

क्लिप 2: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

इस स्क्रीनशॉट की रिवर्स इमेज सर्च से हमें USA Today की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें यही तस्वीर थी.

यह वीडियो भी तब लिया गया था जब बाइडेन सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे.

क्लिप 3: यूके के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति

न्यूज ग्रुप इंडिया टुडे ने सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के भारत पहुंचने की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनकी ड्रेस के बारे में फोटो स्टोरी भी शामिल है.

आप उनके आने का क्विंट का वीडियो यहां देख सकते हैं.

स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy ने इस जोड़ी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अक्षता मूर्ति को उसी रंगीन स्कर्ट में और ब्रिटिश प्रधान मंत्री को सेम टाई पहने हुए दिखाया गया है.

क्लिप 4: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सितंबर 2023 में नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले अल नाहयान की क्लिप को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने वेरिफाइड एक्स अकाउंट पर शेयर किया था.

वीडियो का एक लॉन्ग वर्जन संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्लिप 5: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज और जोडी हेडन

अपने साथी के साथ आने वाले अल्बानीज की तस्वीरों की रिवर्स इमेज सर्च से हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट शटरस्टॉक पर एक तस्वीर मिली, जिसमें बताया या था कि यह उन्हें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में देखा जा सकता है.

हम यह पुष्टि कर पाए कि यह तस्वीर 8 सितंबर को उनके भारत आने की थी, क्योंकि हेडन को सेम चमकीले पैटर्न वाली नीली ड्रेस में देखा जा सकता है.

तस्वीर को भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के कैप्शन के साथ छापा गया था.

(सोर्स: शटरस्टॉक/स्क्रीनशॉट)

वायरल दावे में दिख रहे क्लिप का एक हिस्सा हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक वीडियो स्टोरी में भी मिला.

क्लिप 6: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और प्रथम महिला एमीन एर्दोगन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक अन्य रिपोर्ट में हमें तुर्की के राष्ट्रपति और प्रथम महिला एर्दोगन का एक वीडियो मिला.

द क्विंट ने 8 सितंबर 2023 को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दोनों के भारत पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया था.

क्लिप 7: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और प्रथम महिला रोजागेला दा सिल्वा

इस क्लिप के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें जी न्यूज की एक रिपोर्ट मिली जिसमें ब्राजील के नेता के G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचने के बारे में बताया गया था.

संसद टीवी के चैनल पर दा सिल्वास के भारत पहुंचने का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था.

क्लिप 8: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग

चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के विमान से उतरने का वीडियो भी सितंबर 2023 में भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से संबंधित है.

हमें डेक्कन हेराल्ड और द प्रिंट की रिपोर्टों में वही सीन मिले, जिसमें बताया गया था कि कियांग चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बदले शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे.

जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. चीन का प्रतिनिधित्व प्रधान मंत्री ली कियांग ने किया

(सोर्स: द प्रिंट/स्क्रीनशॉट)

क्लिप 9: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी का जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचने का वही वीडियो मिला।

उनके आगमन का क्विंट का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष: सभी वीडियो में विश्व नेताओं को सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आते हुए दिखाया गया है. न कि अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आते हुए. यह दावा गलत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT