advertisement
सोशल मीडिया पर एक बीफ बिरयानी मसाले की पैकेट की फोटो वायरल है. फोटो में देखा जा सकता है कि मसाले के पैकेट में बाबा रामदेव (Ramdev) और आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि (Patanjali) का नाम लिखा है.
पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली.
जिस मसाले के पैकेट की फोटो वायरल हो रही है, उसे 'National Foods' नाम की कंपनी बनाती है. ये कंपनी पाकिस्तानी खाने में पड़ने वाली चीजों से जुड़े प्रोडक्ट बेचती है. 'National Foods' एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसकी यूनाइटेड अरब अमीरात, यूके और कनाडा में सब्सिडियरी हैं.
फोटो को बाबा रामदेव पर तंज करते हुए शेयर किया जा रहा है.
फोटो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि पैकेट के किनारे वाले पार्ट में 'National' लिखा हुआ है.
यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर 'National beef biryani mix' डालकर कीवर्ड सर्च किया. हमें ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से जुड़ा एक रिजल्ट मिला.
इसमें इसी मसाले के पैकेट की फोटो थी, जिसमें लिखा था 'National Foods Beef Biryani Recipe Mix'.
इस तस्वीर की तुलना वायरल फोटो से करने पर हमने पाया कि फोटो को एडिट कर 'National' हटाकर उसमें पतंजलि का लोगो और रामदेव का नाम जोड़ा गया है.
हमने National Foods की वेबसाइट भी चेक की तो पाया कि बीफ बिरयानी मिक्स कैटेगरी में इस पैकेट की फोटो थी.
वेबसाइट में ये भी बताया गया था कि कंपनी एक मल्टीकैटेगरी फूड कंपनी है जो 1970 से काम कर रही है. कंपनी 40 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं दे रही है. कंपनी की यूएई (National Foods DMCC), यूके (National Foods Pakistan (UK) Ltd) और कनाडा (National Epicure Inc) में सब्सिडियरी यानी सहायक कंपनियां भी हैं.
इसके बाद हमने पतंजलि की वेबसाइट पर भी जाकर देखा तो हमें बीफ बिरयानी स्पाइस मिक्स नाम के किसी प्रोडक्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली.
मतलब साफ है, National Foods के बीफ बिरयानी मसाले की फोटो को एडिट कर ये झूठा दावा किया गया कि पतंजलि ये प्रोडक्ट बेचती है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)