Fact Check : न ये रतन टाटा की कब्र है, न उनका कुत्ता

वायरल वीडियो रतन टाटा के निधन से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

FAIZAN AHMAD
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>रतन टाटा के कुत्ते की बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल है यह पुरानी वीडियो</p></div>
i

रतन टाटा के कुत्ते की बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल है यह पुरानी वीडियो

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता एक कब्र पर रोता हुआ नजर आ रहा है, कब्र पर रतन टाटा (Ratan Tata) की तस्वीर दिखाई दे रही है.

दावा: वीडियो को असली बताकर शेयर किया जा रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि यह कुत्ता रतन टाटा का है और अपने मालिक के लिए रो रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो रतन टाटा के कुत्ते का नहीं है.

  • वायरल वीडियो असली नहीं है बल्कि एडिटेड है. वीडियो रतन टाटा के निधन से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

  • वायरल वीडियो में कब्र दिखाई गई है. जबकि रतन टाटा की ऐसी कोई कब्र नहीं है, उनके शरीर का दाह संस्कार किया गया था. जैसा कि आमतौर पर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक होता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें यह वीडियो मिला जिसमें वहीं कुत्ता दिखाई दे रहा था.

  • इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसी कब्र पर रतन टाटा की तस्वीर लगाकर इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

वायरल वीडियो में रतन टाटा की तस्वीर हिलती रहती है जबकि असल वीडियो में कब्र पर लगी तस्वीर बिलकुल भी नहीं हिलती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रतन टाटा का निधन: Financial Express में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा का निधन 09 अक्टूबर 2024 को हुआ है. और उनका अंतिम संस्कार 12 अक्टूबर को मुंबई के वोर्ली इलाके में हुआ है. जबकि यह वीडियो इंटरनेट पर 01 अक्टूबर 2024 से मौजूद है.

मतलब साफ है कि शोक मनाते कुत्ते का वीडियो रतन टाटा की मौत से पहले इंटरनेट पर मौजूद है. और यह कुत्ता भी उनका नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT