Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP सांसद रवि किशन के पुराने विज्ञापन की फोटो गलत संदर्भ से हाल की बता वायरल

BJP सांसद रवि किशन के पुराने विज्ञापन की फोटो गलत संदर्भ से हाल की बता वायरल

रवि किशन वाली ये होर्डिंग 2019 में इंदौर में लगाई गई थी, तब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>रवि किशन की ये होर्डिंग 2019 में इंदौर में लगाई गई थी.</p></div>
i

रवि किशन की ये होर्डिंग 2019 में इंदौर में लगाई गई थी.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की एक होर्डिंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

होर्डिंग में रवि किशन ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के लिए ऐड करते दिख रहे हैं. होर्डिंग में लगातार बिजली कटौती के बीच क्रिकेट देखने के लिए, हॉटस्टार ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बारे में लिखा हुआ है.

इस विज्ञापन की फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी सांसद खुलेआम लोगों से लोगों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली कटौती के लिए तैयार रहने के लिए कह रहे हैं.

हालांकि, ये फोटो मध्य प्रदेश के इंदौर की है और ये होर्डिंग मई 2019 में लगाई गई थी. यानी ये फोटो रवि किशन के यूपी के गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 लोकसभा चुनाव जीतने से पहले की है.

इसके अलावा, जब ये विज्ञापन आया था, तब कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के सीएम थे.

दावा

फोटो को बीजेपी पर ये तंज करते हुए शेयर किया जा रहा है कि पार्टी के ही एक सांसद भी राज्य में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की बात कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी (SP) स्पोक्सपर्सन आईपी सिंह ने भी ट्विटर पर इस फोटो को यूपी का बता शेयर किया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने सोशल मीडिया पर 'क्रिकेट देखना है पर बिजली कटे बार-बार' टेक्स्ट के साथ सर्च किया. हमें संदीप रघुवंशी नाम के एक यूजर का 13 मई 2019 का एक पोस्ट मिला, जिसमें यही फोटो थी जो दावे में इस्तेमाल की गई है.

ये पोस्ट मई 2019 में शेयर किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by The Quint))

पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, ये होर्डिंग मध्य प्रदेश में लगाई गई थी.

हमें पोस्ट में शेयर की गई फोटो में नीचे ध्यान से देखने पर 'नगर पालिका निगम इंदौर' भी लिखा दिखा.

होर्डिंग के नीचे नगर पालिका निगम लिखा देखा जा सकता है

(फोटो: फेसबुक/Altered by The Quint)

बिल्कुल ऐसा ही पोस्ट ‘I love my Indore’ नाम के एक फेसबुक पेज ने भी शेयर किया था.

सांसद रवि किशन ने अप्रैल 2019 में एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने वही कपड़े पहने हुए थे, जो विज्ञापन में पहने हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर रवि किशन ने लिखा था, ''#commercial shoot for #hotstar (sic).''

दोनों फोटो में एक जैसी टीशर्ट देखी जा सकती है

(फोटो: फेसबुक/Altered by The Quint)

इसके अलावा, ये ध्यान देना भी जरूरी है कि रवि किशन ने यूपी के गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था. इस चुनाव के परिणाम 23 मई 2019 को घोषित हुए थे.

मतलब साफ है, एमपी के इंदौर में लगी बीजेपी सांसद रवि किशन के एक एडवर्टीजमेंट होर्डिंग की फोटो इस भ्रामक दावे से शेयर की जा रही है कि ये विज्ञापन यूपी में लगाए गए हैं और राज्य में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी पर तंज किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT