Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आजम खान ने हाल में जेल से बाहर आने के बाद नहीं दिया ये बयान, वीडियो 2019 का है

आजम खान ने हाल में जेल से बाहर आने के बाद नहीं दिया ये बयान, वीडियो 2019 का है

आजम खान का वीडियो में कहते दिख रहे हैं,''हमको अपनी जान बचाने में मुश्किल पड़ रही है,हमें किसी के बयान से क्या लेना''

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>आजम खान का ये वीडियो 2019 का है, हाल का नहीं</p></div>
i

आजम खान का ये वीडियो 2019 का है, हाल का नहीं

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान (Azam Khan) का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि आजम खान दोबारा जेल जाने से डर रहे हैं यानी ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि ये वीडियो हाल का ही है.

आजम खान को 20 मई 2022 को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा किया गया है. खान भ्रष्टाचार सहित कई दूसरे मामलों में 27 महीनों से जेल में थे.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि दिसंबर 2019 का है. जब News 24 के रिपोर्टर मनीष कुमार ने राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले विवादास्पद बयान पर तब लोकसभा सांसद आजम खान से प्रतिक्रिया ली थी.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''हमारे बाबा जी का अलग स्वैग है! जेल से बाहर आकर भी आजम खान की कहीं बाबा जी फिर दोबारा अन्दर ना कर दें!''

वीडियो में आजम खान कहते दिख रहे हैं कि विरोध करने से जिनका फायदा होगा वो विरोध करेंगे, जिनका सपोर्ट करने से फायदा होगा वो सपोर्ट करेंगे. इसके बाद, वो कहते दिख रहे हैं, ''हमको अपनी जान बचाना मुश्किल पड़ रही है, हमें किसी के बयान से क्या लेना''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो को ऐसे दावों से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमने वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो में रिपोर्टर के हाथ में जो माइक दिख रहा है उसमें News 24 लिखा देखा जा सकता है.

माइक पर News 24 लिखा देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर वीडियो से जुड़े जरूरी कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें News24 UP & Uttarakhand के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर वायरल वीडियो का 56 सेकंड का बड़ा वर्जन मिला, जिसे 13 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया था.

"Azam Khan का बड़ा बयान, कहा- 'राहुल गांधी..." टाइटल वाले इस वीडियो में रिपोर्टर राहुल गांधी के किसी बयान के बारे में सवाल पूछते हुए कहते हैं कि राहुल गांधी से सभी लोग माफी की मांग कर रहे हैं, आप इस बयान को किस तरीके से देखते हैं. इसके जवाब में आजम खान कहते हैं कि सभी पॉलिटिकल पार्टीज अपने-अपने तरीके से अपनी बात कहती हैं, जिसे इसका विरोध या सपोर्ट करने से फायदा होगा, वो उसी हिसाब से विरोध या सपोर्ट करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, वीडियो में राहुल गांधी के किस बयान के बारे में बात हो रही है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसलिए, हमने इस बारे में और जानकारी के लिए, गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. हमें 15 दिसंबर 2019 को Amar Ujala पर पब्लिश एक स्टोरी मिली, जिसमें इसी वीडियो के बारे में बात की गई थी. हालांकि, इस स्टोरी में भी वीडियो इसका संदर्भ नहीं मिला कि आजम खान ने ऐसा क्यों बोला था.

ये स्टोरी 15 दिसंबर 2019 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Amar Ujala)

हमने वीडियो के संदर्भ के बारे में जानने के लिए, वीडियो में दिख रहे News 24 के रिपोर्टर मनीष कुमार से संपर्क किया. जिन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि 2019 का है, जब लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था. जब संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा हुआ था. मनीष कुमार ने हमें बताया:

2019 में राहुल गांधी ने झारखंड में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. जिसे लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था. वो 2019 के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था. मैंने उसी बयान को लेकर आजम खान की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की थी. ये वीडियो उसी प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल-जवाब का है.

राहुल गांधी के किस बयान को लेकर हुआ था हंगामा?

झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ बोलते हुए 'रेप इन इंडिया' शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर काफी बवाल के बाद चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई थी. तब क्विंट ने भी इस पर रिपोर्ट छापी थी. राहुल गांधी ने देश में बढ़ रहे 'रेप' की घटनाओं को लेकर कहा था:

नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. लेकिन मेक इन इंडिया नहीं, अब है रेप इन इंडिया. यूपी में मोदी के MLA ने महिला का रेप किया. उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ लेकिन मोदी कुछ नहीं बोले.

हमें 13 दिसंबर 2019 को NDTV के यूट्यूब हैंडल पर पब्लिश एक वीडियो मिला, जिसमें लोकसभा में हो रहे हंगामे को देखा जा सकता है. तब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी. उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया था कि वह पूरे देश को शर्मसार कर रहे हैं और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.

मतलब साफ है कि 2019 का वीडियो आजम खान की हाल में हुई रिहाई से जोड़कर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि वो दोबारा जेल जाने से डर रहे है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT