Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दो बैंक में अकाउंट होने पर पेनल्टी नहीं लगाएगा RBI, वायरल दावा भ्रामक

दो बैंक में अकाउंट होने पर पेनल्टी नहीं लगाएगा RBI, वायरल दावा भ्रामक

हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे ये साबित हो कि दो बैंकों में अकाउंट होने पर आरबीआई जुर्माना लगाएगा.

खुशी महरोत्रा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दो बैंक में अकाउंट होने पर पेनल्टी नहीं लगाएगा RBI, वायरल दावा भ्रामक</p></div>
i

दो बैंक में अकाउंट होने पर पेनल्टी नहीं लगाएगा RBI, वायरल दावा भ्रामक

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक नए रेगुलेशन के बारे में कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक खबर शेयर हो रही है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हवाले से जारी एक बयान शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि दो अलग-अलग बैंकों में अकाउंट रखने पर लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

ये जानकारी शेयर करने वाली कुछ वेबसाइट्स हैं, पांगी घाटीदानिका पत्रिका, सरकार E जॉब, योजना अपडेट्स, यूट्यूब चैनल अंशु एजुकेशनल प्लेटफॉर्म और फेसबुक पेज निष्कर्ष भारत.

पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

क्या ये सच है?: ये दावा झूठा है.

  • ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे ये साबित हो कि शशिकांत दास ने इस तरह का बयान दिया है, और न ही आरबीआई द्वारा इस तरह के रेगुलेशन के बारे में कोई जानकारी दी गई है.

  • जुलाई की शुरुआत में, आरबीआई गवर्नर ने बैंक प्रमुखों से 'म्यूल अकाउंट्स' के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. हालांकि, दो अकाउंट्स रखने पर इस तरह के किसी जुर्माने पर चर्चा नहीं की गई थी.

हमें क्या मिला?: हमने पोस्ट और वेबसाइट आर्टिकल्स पर दिए गए शब्दों से कीवर्ड सर्च किया. हालांकि, हमें इस दावे के समर्थन में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली.

हमने आरबीआई और गवर्नर के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चेक किए, लेकिन हमें वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • मिंट और फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 3 जुलाई की न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशिकांत दास ने 'म्यूल अकाउंट्स' पर चर्चा करने के लिए बैंक प्रमुखों के साथ बैठक की थी.

  • उन्होंने ऋणदाताओं द्वारा मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करने के महत्व पर जोर दिया और उनसे थर्ड पार्टी रिलेशनशिप से जुड़े जोखिमों को ठीक से संभालने को कहा.

म्यूल अकाउंट क्या हैं?: इनका इस्तेमाल मनी-लॉन्ड्रिंग में किया जाता है, इस तरह के अकाउंट्स से कथित तौर पर अवैध गतिविधियों से फंड प्राप्त कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसफर किया जाता है.

  • आरबीआई, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और गृह मंत्रालय ऐसे बैंक खातों से निपटने के लिए वित्तीय संस्थानों और टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी फर्म्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

निष्कर्ष: RBI गवर्नर के नाम से एक फर्जी बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT