Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव से जोड़कर सीएम योगी और मुकेश अंबानी की एडिटेड फोटो वायरल

यूपी चुनाव से जोड़कर सीएम योगी और मुकेश अंबानी की एडिटेड फोटो वायरल

हमने पाया कि Mukesh Ambani और यूपी सीएम Yogi Adityanath की पुरानी तस्वीरों को एडिट कर ये तस्वीर बनाई गई है.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mukesh Ambani और यूपी सीएम Yogi Adityanath की एडिटेड तस्वीर</p></div>
i

Mukesh Ambani और यूपी सीएम Yogi Adityanath की एडिटेड तस्वीर

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रिलायंस के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की साथ में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ''अंबानी ने यूपी सीएम को आगामी चुनावों के लिए अपना सपोर्ट देने का आश्वासन दिया है''.

हालांकि, हमने पाया कि अंबानी और योगी आदित्यनाथ की पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल कर, ये फोटो बनाई गई है.

दावा

शेयर की जा रही फोटो में आदित्यनाथ, अंबानी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के डिजायन की फोटो देते हुए दिख रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर (@INC_Congress_UP) ने ट्वीट कर लिखा, "Ambani Ne Chunaav ke Lie Yogi ko Apana Samarthan Sunishchit Kiya." (अंबानी ने चुनाव के लिए योगी को अपना समर्थन सुनिश्चत किया)

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई ट्विटर यूजर्स ने इसी फोटो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें इस फोटो से मिलती-जुलती कोई फोटो नहीं मिली. हमने मुकेश अंबानी, योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर से जुड़े कीवर्ड भी सर्च किए. लेकिन, न तो ऐसी कोई फोटो मिली और न ही कोई न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हों.

इसके बाद, हमने फोटो में दिख रहे दोनों लोगों को अलग-अलग क्रॉप करके, उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सर्च रिजल्ट में अंबानी और योगी आदित्यनाथ की वो ओरिजिनल फोटो मिलीं, जिन्हें एडिट कर इस फोटो को बनाया गया था.

दोनों फोटो को फ्लिप करके, क्रॉप करके और एक साथ मिलाकर इस वायरल फोटो को बनाया गया है.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

हमें योगी आदित्यनाथ की फोटो उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिली. जिसे 8 जनवरी 2018 को ट्वीट किया गया था. इस फोटो में यूपी सीएम नेपाल के पूर्व राजा श्री ज्ञानेंद्र विक्रम शाह को कपड़े का एक टुकड़ा और कुंभ का लोगो भेंट करते हुए दिख रहे हैं.

बाएं ओरिजिनल फोटो,दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by the QUint)

अंबानी की ओरिजिनल फोटो 16 सितंबर 2016 की है. जब उन्होंने गुजरात के गांधीनगर में पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी PDEU ( पहले PDPU) के दीक्षांत समरोह में हिस्सा लिया था.

इवेंट की तस्वीरें गुजरात स्थित न्यूज वेबसाइट DeshGujarat पर पब्लिश की गई थीं. जिनमें गुजरात के सीएम विजय रूपाणी को अंबानी एक स्मृति चिह्न भेंट करते हुए दिख रहे हैं.

बाएं ओरिजिनल वीडियो, दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

हमें वायरल फोटो में दिख रहे, अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर का सटीक फोटो फ्रेम नहीं मिला. लेकिन हमें Amazon India की वेबसाइट पर बेची जा रही ऐसी ही तस्वीरें दिखीं. हालांकि, फोटो में ऊपरी बाएं कोने पर बीजेपी का चिह्न नहीं था, जैसा कि वायरल फोटो में दिख रहा है.

इसका आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Amazon)

मतलब साफ है कि अंबानी और आदित्यनाथ की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर आपस में जोड़ा गया है. और इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि अंबानी 2022 के यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ का समर्थन कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT