ADVERTISEMENTREMOVE AD

Reliance AGM | चुनौतीपूर्ण माहौल में भी 75,000 नौकरियां दीं:अंबानी

Reliance की 44वीं AGM का कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बेसब्री से इंतजार था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का 24 जून को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हुआ. रिलायंस की 44वीं AGM का कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि रिलायंस ने पिछले कुछ समय में बहुत अहम डील साइन की हैं. अंबानी ने कहा कि इस साल सऊदी अरामको के साथ डील औपचारिक रूप से पूरी हो जाएगी. अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में जगह दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबानी ने बताया कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन अच्छा रहा. रिलायंस चेयरमैन ने मीटिंग में बताया कि कंपनी का रेवेन्यू 5.4 लाख करोड़ रहा.

“रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 44.4 बिलियन डॉलर का कैपिटल जुटाया, जो एक साल में किसी भी कंपनी द्वारा जुटाया गया सबसे ज्यादा कैपिटल है.” 
मुकेश अंबानी

अंबानी ने कहा कि देश में कोविड महामारी के बावजूद रिलायंस ने 75,000 नौकरियां दीं.

रिलायंस चेयरमैन ने कहा, "जामनगर में 5000 एकड़ जमीन पर धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनेगा. 2030 तक 100 GW सोलर एनर्जी बनाने की योजना."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×