advertisement
क्या है दावा?
दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे एक कैंडिडेट ने केंद्र की बीजेपी सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. दावा ये है कि साल 2014 में जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसके तुरंत बाद रिजर्व बैंक ने 200 टन सोना दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर दिया.
2 मई को नेशनल हेराल्ड में आई एक खबर के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे नवनीत (जो कि पेशे से एक खोजी पत्रकार भी हैं) ने ये दावा किया है. रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट की स्टडी और रिजर्व बैंक में मौजूद सोने पर आरटीआई के जरिए जानकारी लेकर नवनीत इस नतीजे पर पहुंचे थे.
कांग्रेस पार्टी ने इस खबर को ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके के बाद यही खबर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भी शेयर की है.
इस खबर में किया गया दावा बिल्कुल गलत है. ये बात 3 मई को रिजर्व बैंक ने खुद कही है.
ये भी कहा गया कि ‘‘साल 2014 में कोई भी सोना विदेश में नहीं भेजा गया था और ये दावा पूरी तरह से गलत है.’’
रिजर्व बैंक के साल 2013-14 के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, ''रिजर्व बैंक के पास 557.75 मेट्रिक टन सोना है. इसमें से 292.26 मेट्रिक टन सोना इशू विभाग के तहत रखा गया है और 265.49 मेट्रिक टन सोना बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए जमा है.''
2017-18 के सालाना रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा था, ''रिजर्व बैंक के पास 566.23 मेट्रिक टन सोना है जिसमें से 292.30 मेट्रिक टन सोना करेंसी नोट्स के लिए बैकिंग के तौर पर रखा गया जो 30 जून 2018 को जारी किए गए थे.''
वहीं 20 जून,2017 को नोट बनाने के लिए रखे सोने के दाम में 7.70 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. जिससे सोने की कीमत 690.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 743.49 करोड़ रुपये हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)