advertisement
सोशल मीडिया पर रोती हुई महिला की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो को रिंकू शर्मा केस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल फोटो हत्या के बाद रोती हुई रिंकू शर्मा की मां की है.दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, इस मामले में शर्मा के परिवार का आरोप है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के अभियान में सक्रिय रहने के चलते रिंकू की हत्या की गई.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि रिंकू शर्मा की मां के कई भावुक विजुअल सामने जरूर आए थे, लेकिन वायरल हो रही फोटो 4 महीने पुरानी है और इसका रिंकू शर्मा मर्डर केस से कोई संबंध नहीं है.
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है- Tears of a Mother... The Debt on the Soul of Nation. #RinkuSharma
#JusticeForRinkuSharma #Justice4RamBhaktRinku #JusticeForRinku
हिंदी अनुवाद
एक माँ के आंसू ...
राष्ट्र की आत्मा पर कर्ज। # रिंकूशर्मा
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें अक्टूबर 2020 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही फोटो मिली. इन पोस्ट्स में फोटो को मुंगेर की घटना का बताया गया है. मतलब साफ है कि फरवरी 2021 की घटना का इस फोटो से कोई संबंध नहीं है.
द क्विंट की 27 अक्टूबर, 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प में अनुराग पोद्दार नाम के युवक की मौत और करीब 25 लोग घायल हो गए थे.
मुंगेर में अनुराग पोद्दार की मौत से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में हमने वायरल फोटो को सर्च करना शुरू किया. दैनिक जागरण की अक्टूबर 2020 की मुंगेर हत्या से जुड़ी एक रिपोर्ट में हमें वायरल फोटो से मिलती-जुलती फोटो मिली.
अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मुंगेर मामले से जुड़ी एक फैक्ट चेक रिपोर्ट में भी हमें वही फोटो मिली. जिसे रिंकू शर्मा केस का बताकर शेयर किया जा रहा है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ये मृतक अनुराग पोद्दार की मां हैं. दोनों फोटोज को मिलाने पर स्पष्ट हो रहा है कि ये एक ही फोटो है, सिर्फ कलर इफेक्ट्स का अंतर है.
इंडिया टुडे ग्रुप के यूट्यूब चैनल पर मुंगेर मुठभेड़ में मारे गए अनुराग की मां का इंटरव्यू है. इंटरव्यू के विजुअल्स को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि एक ही महिला है.
रिंकू शर्मा की मां के कई भावुक विजुअल सामने आए हैं. लेकिन वायरल फोटो 4 महीने पुरानी है, इसका रिंकू शर्मा केस से कोई संबंध नहीं है. साफ है कि सोशल मीडिया पर फोटो गलत दावे से शेयर की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)