advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क पर एक और एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. यह वीडियो उनकी पुरानी तस्वीरों और बाकी क्रिकेटरों के साथ उनकी तस्वीरें मिलाकर एक दुर्घटना में घायल होने की तस्वीरों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
सच क्या है?: वीडियो में इस्तेमाल किए गए दृश्य पुराने हैं, हालिया घटना के नहीं है.
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. लेकिन, ऐसी कोई हालिया रिपोर्ट या बयान सामने नहीं आया है, जिससे पुष्टि होती हो कि उनका फिर एक्सीडेंट हुआ है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: हमने दुर्घटना के सभी दृश्यों की अलग-अलग जांच की.
फोटो 1: वायरल वीडियो के 0:39 सेकंड पर, हमें एक दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीर मिली.
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 31 दिसंबर 2022 की हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी तस्वीर को रिपोर्ट की कवर इमेज के रूप में शामिल किया गया था. फोटो का सोर्स न्यूज एजेंसी PTI को बताया गया था.
यह न्यूज रिपोर्ट ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से जुड़ी थी. HT ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने पुष्टि की है कि पंत हाई स्पीड में या नशे की हालत में गाड़ी नहीं चला रहे थे.
फोटो 2: वायरल वीडियो में 1:17 मिनट पर, हमने सफेद कपड़े से ढके एक व्यक्ति को घेरे हुए स्वास्थ्य कर्मियों की इस तस्वीर को देखा.
हमने एक और Google रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें 4 जनवरी 2023 की न्यूज एजेंसी एसोसिएट फ्रांस प्रेस (AFP) का कैप्चर मिला.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने ऋषभ पंत को स्ट्रेचर पर देहरादून में एम्बुलेंस तक ले जाने में मदद की थी.
BCCI ने 4 जनवरी 2023 को घोषणा की कि सड़क दुर्घटना में कई चोटों के लगभग एक हफ्ते बाद ऋषभ पंत को सर्जरी के लिए मुंबई ले जाया जाएगा.
फोटो 3 : वीडियो में 1:06 मिनट पर, एक फोटो में ऋषभ पंत को मेडिकल केयर लेते हुए दिखाया गया है. हमने एक और गूगल रिवर्स इमेज किया तो पाया कि यह तस्वीर भी 2022 में उनके एक्सीडेंट की है.
यह तस्वीर हमें मिड-डे में मिली. इस फोटो का भी क्रेडिट PTI को दिया गया था.
यह रिपोर्ट 30 दिसंबर 2022 की है और इसमें कहा गया है कि रूड़की में उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ऋषभ पंत को एक अस्पताल में इलाज मिला.
फोटो 4: 0.50 सेकंड पर, वायरल क्लिप में दो चिकित्सा कर्मियों के साथ एक व्यक्ति को देखा जा सकता है.
हमने रुककर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें 2 जनवरी 2023 की इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली.
इसमें बताया गया है कि पंत को एक निजी वॉर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था और देहरादून के अस्पताल में उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा था.
फोटो 5: वीडियो में 0:15 सेकंड पर, हमने एक क्षतिग्रस्त कार को उठाने की प्रक्रिया में एक क्रेन की फोटो देखी.
हमने इस फोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की 30 दिसंबर 2022 की एक रिपोर्ट मिली.
AP के मुताबिक, ऋषभ पंत को उन चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिससे उनका जीवन खतरे में नहीं था. जाहिर है कि यह चोटें उन्हें देहरादून में एक कार दुर्घटना में लगी थीं.
25 वर्षीय पंत अकेले ही कार चला रहा था, तभी कार पलट गई, उसमें आग लग गई और उत्तराखंड राज्य में उनके गृहनगर रूड़की के पास एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई.
2022 के एक्सीडेंट पर पंत का बयान: इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक स्टार स्पोर्ट्स ने ऋषभ पंत के साथ एक वीडियो जारी किया था, जहां वह अपने एक्सीडेंट के बारे में बात कर रहे थे.
उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि दुर्घटना के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे "इस दुनिया में उनका समय खत्म हो गया", और इतनी गंभीर दुर्घटना के बाद भी, वह इसलिए "जिन्दा बचे" क्योंकि "किसी चीज ने उन्हें बचा लिया था", जिससे उन्हें "दूसरा जीवन" मिला है."
क्विंट हिंदी ने ऋषभ पंत की टीम से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क किया है और प्रतिक्रिया आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जायेगा.
निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि ये तस्वीरें दिसंबर 2022 में पंत की दुर्घटना की हैं. इसके अलावा, हमें ऐसी कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें पंत के साथ किसी अन्य दुर्घटना के बारे में बात की गई हो.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)