ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, गाड़ी जलकर खाक

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत रूड़की से लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेटर ऋषभ पंत हादसे (Rishabh Pant Accident) का शिकार हो गए हैं. ऋषभ पंत की कार का भीषण हादसा हुआ है. वो रूड़की से आ रहे थे, तभी कोहरे की वजह से उनकी कार हाइवे की रेलिंग से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि कार जलकर खाक हो गई. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्‍ली से घर लौटते समय रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है.

दिल्ली में प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है. उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है. वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

प्रत्‍यक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गयाय वहीं हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. गाड़ी में आग लगते ही ग्रामीण लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

क्रिकेटरों ने की जल्दी ठीक होने की कामना

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से लेकर अनिल कुंबले ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि, "शुक्र की बात है कि पंत अब खतरे से बाहर हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×