Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: इस वीडियो में डांस करती दिख रही महिलाएं रोबोट नहीं

Fact Check: इस वीडियो में डांस करती दिख रही महिलाएं रोबोट नहीं

इन डांसर्स के नाम सोफिया सालिंगारोस और ईशा परुपुदी हैं, जो भरतनाट्यम करती दिख रही हैं.

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इन डांसर्स के नाम सोफिया सालिंगारोस और ईशा परुपुदी हैं, जो भरतनाट्यम करती दिख रही हैं.</p></div>
i

इन डांसर्स के नाम सोफिया सालिंगारोस और ईशा परुपुदी हैं, जो भरतनाट्यम करती दिख रही हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं को डांस करते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो चीन (China) के शंघाई का है, जिसमें दो रोबोट डांस करते दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वीडियो में रोबोट नहीं, महिलाएं ही डांस कर रही हैं. इन डांसर्स के नाम सोफिया सालिंगारोस और ईशा परुपुदी हैं, जो भरतनाट्यम करती दिख रही हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'IndianRaga' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला.

  • ये वीडियो 11 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो का टाइटल था, ''Vahana Alarippu: Bharatanatyam Dance | Best of Indian Classical Dance".

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन में परफॉर्म करने वाली डांसर्स के नाम भी बताए गए थे. इनकी पहचान सोफिया सालिंगारोस और ईशा पारुपुदी के रूप में की गई थी.

वीडियो डिस्क्रिप्शन में परफॉर्मर के नाम भी बताए गए हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

  • Indian Raga एक अमेरिकी स्टार्टअप है जो 40 से ज्यादा शहरों में संचालित होता है.

  • हमें Indian Raga के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दोनों डांसर्स का एक पोस्ट भी मिला.

  • ये पोस्ट 17 सिंतबर 2019 को अपलोड किया गया था. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, दोनों ने अमेरिका के डेट्रॉयट में हुए एक ओणम कार्यक्रम में परफॉर्म किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • हमने Indian Raga से संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: भरतनाट्यम कर रही दो महिलाओं का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये दोनों रोबोट हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT