Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में हिंदुओं की पिटाई की गई? ये है वायरल वीडियो का सच

बंगाल में हिंदुओं की पिटाई की गई? ये है वायरल वीडियो का सच

ये वीडियो पुराना है, ये घटना पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि बांग्लादेश में हुआ था.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है रोहिंग्या मुसलमान हिंदू की पिटाई कर रहे.
i
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है रोहिंग्या मुसलमान हिंदू की पिटाई कर रहे.
(फोटोः Altered by The Quint))

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भीड़ लाठी-डंडे से दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रही है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों ने हिंदुओं की पिटाई कर हाथ और पैर तोड़ दिए हैं. वीडियो शेयर करने के साथ ये चेतावनी वाला संदेश दिया जा रहा है कि, इस तरह का हमला कभी भी हो सकता है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो पुरानी है और ये घटना पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि बांग्लादेश में हुई थी. इसे अभी गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

दावा

करीब 44 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग दो शख्स को पीट रहे हैं और कुछ लोग वहां खड़े होकर देख रहे हैं.

इसे ट्विटर पर इस संदेश के साथ शेयर किया गया है, 'फिर कहता हूं पालघर संयोग नहीं प्रयोग था, साधुओं के बाद अब आम जनता की लिनचिंग शुरु हो गई है, ये वीडियो बंगाल का बताया जा रहा है, बताया गया है कि रोहिंग्या स्थानीय निवासियों जो कि हिंदू है को पकड़ कर हांथ-पांव तोड़ रहे हैं, कल आपकी बारी हो सकती है.'

ट्विटर पर नितिन शुक्ल नाम के शख्स ने वीडियो को साझा किया है, जो एक खुद को एक खोजी पत्रकार होने का दावा करता है. स्टोरी पब्लिश किए जाने तक इस ट्वीट को 900 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था और 22.7 हजार व्यूज थे.

इस वीडियो को पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नाम के शख्स ने उसी मैसेज के साथ ट्वीट किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रहा. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सपोर्टरर्स नाम के फेसबुक पेज पर इस वीडियो शेयर किया गया, जिसे 2.9 हजार से ज्यादा बार देखा गया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इसे कई दूसरे फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमें जांच में क्या मिला?

वीडियो को कई कीफ्रेम में विभाजित करने और एक रिवर्स इमेज सर्च चलाने पर, हमें फेसबुक पर अप्रैल के कई वीडियो मिले, जिसमें दावा किया गया कि वीडियो बांग्लादेश का था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

एक दूसरे पोस्ट के कैप्शन में ये बताया गया था कि ये वीडियो बांग्लादेश से था.

इन पोस्ट के कमेंट में जाने के बाद, लोगों ने लिखा था कि ये घटना एक ऑटो की चोरी से संबंधित थी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

एक यूजर्स ने ये भी सुझाव दिया कि ये वीडियो बांग्लादेश के कामिल का था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हम आगे एक और फेसबुक पेज पर आए, जिसने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, 'एक ऑटो चोरी करते पकड़े जाने के बाद..'

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमने वीडियो में देखा कि एक बैटरी चालित ऑटो दिखाई दे रहा था और एक आदमी को ऑटो का जिक्र करते हुए सुना जा सकता है कि, उसने इतनी मशक्कत के बाद इसे खरीदा था.

इन सुरागों के हवाले से, हमने फेसबुक पर बंगाली कीवर्ड “অটো চুরির জন্য মার” के साथ सर्च किया, जिसका अनुवाद 'ऑटो चोरी के लिए पीटना' है. इस कीवर्ड से हमें कई पेज मिले, जिसमें देखा गया कि, मार्च 2019 में वीडियो शेयर किया गया था और लिखा गया ये एक ऑटो चोरी के कारण हुआ था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इनमें से एक पेज न्यूज मीडिया बंगाल ने 24 मार्च 2019 को फेसबुक पर इस वीडियो को अपलोड किया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

अन्य दो पेजों ने 25 मार्च और 27 मार्च 2019 को इसी वीडियो को ऑटो चोरी के कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था.

वहीं, हमें इस घटना के बारे में कोई भी समाचार रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे ये स्पष्ट है कि ये घटना पुरानी है और पश्चिम बंगाल की नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2020,05:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT