Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित शर्मा का ये वीडियो राम मंदिर नहीं, तिरुपति बालाजी का है

रोहित शर्मा का ये वीडियो राम मंदिर नहीं, तिरुपति बालाजी का है

यह वीडियो अगस्त 2023 का है और इसमें रोहित शर्मा को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में जाते हुए देखा जा सकता है.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>रोहित शर्मा नहीं गए राम-मंदिर, तिरुपति बालाजी का है यह वीडियो</p></div>
i

रोहित शर्मा नहीं गए राम-मंदिर, तिरुपति बालाजी का है यह वीडियो

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) का दौरा किया है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां  देखा जा सकता है.

(सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: यह दावा झूठा है.

यह वीडियो अगस्त 2023 का है और इसमें रोहित शर्मा को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में जाते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो इससे हमें Youtube पर NTV स्पोर्ट्स नाम के स्पोर्ट्स न्यूज चैनल का शेयर किया गया एक पुराना वीडियो मिला.

  • इस वीडियो के कैप्शन में कहा गया है कि रोहित शर्मा और उनके परिवार को एशिया कप 2023 से पहले तिरुपति मंदिर में जाते देखा गया.

  • यह वीडियो वायरल वीडियो से मिलता है और इसे 13 अगस्त 2023 को शेयर किया गया था.

  • हमें रोहित शर्मा के अगस्त 2023 में हुए आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के दौरे के बारे में अन्य न्यूज रिपोर्टें भी मिलीं.

  • न्यूज18, द टाइम्स ऑफ इंडिया और CNBC TV18 ने भी इस बारे में रिपोर्ट शेयर की थीं.

  • यह वीडियो साफतौर पर राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले का है जो इस साल 22 जनवरी को हुआ था.

  • हमें रोहित शर्मा का हालका ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला, जिसमें उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर जाने से जुड़ा कोई अपडेट दिया हो. हाल की किसी मीडिया रिपोर्ट में भी हमें ऐसा जिक्र नहीं मिला.

निष्कर्ष: क्रिकेटर रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर का दौरा किया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT