Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर परोसा जा रहा है झूठ

JNU छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर परोसा जा रहा है झूठ

क्विंट की टीम ने पिछले 3 दिनों में JNU से जुड़ी चार फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया है

कृतिका गोयल
वेबकूफ
Published:
क्विंट की वेबकूफ टीम ने पिछले 3 दिनों में JNU से जुड़े 4 फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया है
i
क्विंट की वेबकूफ टीम ने पिछले 3 दिनों में JNU से जुड़े 4 फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पुर्णेंदू प्रीतम/अभिषेक शर्मा

सीपीआई नेता एनी राजा की फोटो का इस्तेमाल कर उन्हें जेएनयू का सबसे बुजुर्ग छात्र बताना
और फिर ये बोलना कि जेएनयू के मुफ्तखोर छात्र हॉस्टल के लिए सिर्फ 10 रुपये फीस देते हैं.
जेएनयू में हॉस्टल मैन्यूअल के नए ड्राफ्ट को लेकर जब से हंगामा मचा है, तब से ऐसे पोस्ट इंटरनेट पर खूब दिख रहे हैं.

ये बिना पड़ताल के फॉर्वर्ड किए गए मैसेज सिर्फ जेएनयू छात्रों की छवि और उनके आंदोलन को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने पिछले 3 दिनों में ऐसी 4 फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया है

करुणा गोपाल खुद को बीजेपी नेशनल मेनिफेस्टो की सब कमेटी की सदस्य बताती हैं. उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया. इसमें एक महिला ने कंडोम से अपने बालों को बांधा हुआ था. करुणा गोपाल ने इसे जेएनयू स्टूडेंट बताया.

लेकिन जो दावा उन्होंने अपने ट्वीट में किया है, वो गलत है. वेबकूफ टीम की तफ्तीश में पता चला है कि ये एक पॉपुलर मीम है जो 2016 से इस्तेमाल हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

47 साल का जेएनयू छात्र !

सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो केरल के रहने वाले मोइनुद्दीन 47 साल के जेएनयू छात्र हैं और वो 1989 से यूनिवर्सिटी में हैं. अब सच क्या है, ये आप उनसे ही सुनिए

कहा जा रहा है कि मैं जेएनयू में पढ़ने वाला 47 साल का छात्र हूं, लेकिन ये जानकारी पूरी तरह से गलत है. मेरा नाम पंकज है और इलाहाबाद से हूं. मैं यहां एमफिल कर रहा हूं. इस फोटो को मेरी छवि खराब करने के लिए बीजेपी और आरएसएस के कई लोगों ने मेरी छवि खराब करने के लिए रीट्वीट किया है.
पंकज मिश्रा, जेएनयू छात्र

लेकिन झूठी जानकारियां यहीं नहीं रुकती. CPI की नेता एनी राजा का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है और उन्हें JNU का सबसे बुजुर्ग छात्र बताया जा रहा है. असल में ये फोटो सीजेआई सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ विरोध के वक्त का है.

ट्वीटर यूजर्स एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं- कांग्रेस मुक्त भारत. लेकिन ये भी झूठे दावे करती हुई एक फेक पोस्ट है.

कुछ इस अंदाज में फैलती हैं फेक न्यूज

सबसे पहले तो बिना जांच के कोई भी पोस्ट फोटो या मैसेज फैलाया जाता है और जब वो लोगों तक पहुंचने लगता है तो उन्हें सच बताकर फॉरवर्ड किया जाता है.

एक पोस्ट में 23 साल की छात्र को JNU की 43 साल की छात्र बताया जा रहा है. हमने उनसे बात की तो उसने बताया कि वो उसका नाम सांभवी सिद्धि है और वो जेएनयू से फ्रेंच में मास्टर्स कर रही हैं.

(फोटो: ट्वीटर)

कैसे पता लगाएं क्या फेक है और क्या नहीं ?

इसके कई तरीके हैं जिनसे आप ये जान सकते हैं कि कोई पोस्ट, वीडियो और कोई खबर फेक है या नहीं. लेकिन सबसे आसान तरीका ये है कि आप इसके सोर्स को पहचानें. क्योंकि फेक न्यूज सिर्फ गलत जानकारी भर नहीं है. ये बहुत खतरनाक भी है.

इसलिए अगली बार कोई बिना पड़ताल के कोई जानकारी आप तक पहुंचे तो उसे फॉरवर्ड करने से पहले एक-दो बार जरूर सोचें. उस सूचना की सच्चाई जानने की कोशिश करें और अगर सच्चाई तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है तो आप उसे हमें भेजें और हम उसे आपके लिए उसकी पड़ताल करेंगे !!!!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT