क्या सचिन तेंदुलकर थामेंगे BJP का दामन?

सचिन तेंदुलकर के बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या है सच्चाई? 

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर दावा है कि सचिन बीजेपी में शामिल होंगे
i
सोशल मीडिया पर दावा है कि सचिन बीजेपी में शामिल होंगे
(फोटो: क्विंट)

advertisement

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में सचिन भगवा रंग के कुर्ते में दिख रहे हैं. इस तस्‍वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं.

इन तस्वीरों के जरिए दावा है कि सचिन थामेंगे बीजेपी का हाथ(फोटो: फेसबुक)
लोगों से अपील  की जा रही है कि सचिन का स्वागत करें(फोटो: फेसबुक)

इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करके लोगों को बताया जा रहा है कि सचिन ने बीजेपी का हाथ थामकर कांग्रेस को परेशान कर दिया है. लोगों से अपील की जा रही है कि लोग सचिन का स्वागत करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावा सच या झूठ?

सचिन तेंदुलकर के बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने का दावा पूरी तरह से गलत है. अगर ऐसा होता, तो मीडिया में इसकी प्राइम टाइम कवरेज होती. सच ये है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करने को लेकर सचिन तेंदुलकर की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

क्या है तस्वीर के पीछे की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की यह वायरल तस्वीर साल 2015 की है, जब सचिन अपने 42वें जन्मदिन के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. मंदिर की वेबसाइट पर इस बात का जिक्र भी है कि सचिन अप्रैल 2015 में अपने परिवार के साथ यहां आए थे. वायरल होती यह तस्वीर भी सिद्धिविनायक मंदिर की वेबसाइट पर है.

अपनी फिल्म ‘सचिन’ की रि‍लीज से पहले भी साल 2017 मे सचिन तेंदुलकर सिद्धिविनायक मंदिर गए थे.

किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध न रखने वाले सचिन तेंदुलकर को साल 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था. राज्यसभा सांसद के रूप से सचिन का कार्यकाल अप्रैल 2018 में समाप्त हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2018,06:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT