VHP धर्मसभा | ‘पहले मंदिर, फिर विकास’

सरकार जनभावनाओं का सम्मान करे, मंदिर जल्द से जल्द बने: भैय्याजी जोशी

मोहम्मद इमरान खान
भारत
Updated:
वीएचपी की धर्मसभा में भगवा हुआ रामलीला मैदान
i
वीएचपी की धर्मसभा में भगवा हुआ रामलीला मैदान
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

अयोध्या के बाद अब दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद ने धर्मसभा का आयोजन किया है. रविवार को रामलीला मैदान में हुए इस आयोजन में हजारों लोगों की सभा को आरएसएस के महासचिव भैय्याजी जोशी ने संबोधित किया.

जोशी ने अपने भाषण में कहा कि ‘वीएचपी और दूसरे हिंदूवादी संगठनों का किसी से संघर्ष नहीं है. हम चाहते हैं कि जिन लोगों ने मंदिर बनाने का वादा किया था, आज वो सत्ता में हैं, इसलिए अपना वादा पूरा करें. हम लोग सभी लोगों के साथ मिलकर रहना चाहते हैं. हम भीख नहीं मांग रहे हैं. सरकार को जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मौके पर कई राज्यों से आए लोगों से क्विंट ने भी बातचीत की. यहां आए लोगों का कहना है कि फिलहाल मंदिर चाहिए, विकास और रोजगार की बात बाद में होगी.

सरकार इस सत्र में मंदिर के लिए बिल लाए: VHP

क्विंट से बातचीत में विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वे राम मंदिर के लिए सरकार पर बिल लाने के लिए दवाब बना रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार इस सत्र में मंदिर बनाने के लिए कानून पास करे.

सभा को जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, स्वामी ज्ञानानंद, श्री जगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य समेत दूसरे साधु-संतों ने भी संबोधित किया.

पढ़ें लाइव अपडेट्स ग्राउंड जीरो से

साध्वी ऋतंभरा का सरकार पर हमला...

साध्वी ऋतंभरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राम पर बात करने वाले ठाठ में आ गए, लेकिन राम मंदिर अभी तक नहीं बन पाया है. राम की बड़ी प्रतिमा बनाओ या अयोध्या को दीपों से जगमगाओ, जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक चैन नहीं आएगा.'

रैली के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम भी किए हैं. दिल्ली गेट से राजपथ के बीच सैकड़ों कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. करीब 30 पैरा मिलिट्री कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई हैं. साथ ही राजधानी का पूरा पुलिस बल भी तैयार है. पूरे इलाके को करीब 11 जोन में बांटा गया है. रैली के मद्देनजर करीब 4 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके अलावा स्नाईपर्स की भी तैनाती की गई है.

पढ़ें ये भी: VHP की ‘धर्मसभा’ अयोध्या के साधुओं को क्यों लग रही है ‘अधर्मसभा’?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Dec 2018,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT