advertisement
सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक राजेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक सभा में बोलते नजर आ रहे हैं. दावे के मुताबिक, वीडियो में यादव को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर यूपी में उनकी पार्टी की सरकार आई तो ठाकुरों और पंडितों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाएगा.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. वीडियो का एक हिस्सा, "गुंडों की पिटाई" वाले उनके बयान से पहले जोड़ दिया गया है, ताकि ये दिखाया जा सके कि वो ठाकुरों और पंडितों के खिलाफ बोल रहे हैं.
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "सपा प्रत्याशी राजेश यादव कह रहे हैं कि अखिलेश की सरकार आने पर ब्राह्मणों-ठाकुरों को दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे।"
हमने 'राजेश यादव समाजवादी पार्टी' कीवर्ड का इस्तेमाल कर यादव के सोशल मीडिया प्रोफाइल खोजने की कोशिश की. फेसबुक पर हमें 'Rajesh Yadav MLA (Katra)' नाम का एक ग्रुप मिला.
इस ग्रुप पर 'Mukarram Hayat' नाम के एक यूजर ने विधायक का एक वीडियो पोस्ट किया था.
इस वीडियो में, यादव स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि क्षेत्र में उन्हें मिल रहे सहयोग को देखकर, कुछ लोगों ने वीडियो को एडिट कर शेयर किया है, ताकि ये दिखाया जा सके कि वो धर्म पर आधारित राजनीति कर रहे हैं. वो आगे कहते हैं कि उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है.
हमने हयात (Hayat) की प्रोफाइल में जाकर देखा, ताकि यादव से जुड़ी जानकारी या स्टेटमेंट की और जानकारी मिल सके. हमें यहां राजेश यादव के वायरल हो रहे वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला.
इस वीडियो के 53 सेकंड पर, यादव को शाहजहांपुर में ऐसे लोगों के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है जो गुंडागर्दी करने की वजह से परेशानी में पड़ सकते हैं.
अपने आस-पास के लोगों को संबोधित करते हुए, वो उनसे ये वादा करते हुए देखे जा सकते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आई, तो जिन्होंने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, ऐसे लोगों को समाजवादी पार्टी के लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे.
वायरल क्लिप में इस हिस्से को एडिट कर उस हिस्से के पहले जोड़ा गया है, जहां वो ऐसे लोगों की पिटाई करने की बात करते सुने जा सकते हैं, जिन्होंने दूसरों का जीना मुश्किल कर दिया है.
हमें शाहजहांपुर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जो ऐसे ही एक दावे के जवाब में किया गया था. शाहजहांपुर पुलिस ने जवाब में कहा था कि, ''वीडियो को एडिट कर भ्रामकता फैलाने'' के संबंध में सदर बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
क्विंट ने राजेश यादव से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वीडियो को एडिट किया गया है, ताकि ऐसा लगे कि उन्होंने कुछ समुदायों के खिलाफ बात की थी.
मतलब साफ है, शाहजहांपुर में एक सभा में बोलते समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश यादव का वीडियो एडिट कर ये गलत दावा किया गया कि उन्होंने यूपी में कुछ समुदायों के खिलाफ टिप्पणी की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)