Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति ईरानी के दौरे के बाद नहीं हुई मदीना स्ट्रीट की सफाई, दावा गलत

स्मृति ईरानी के दौरे के बाद नहीं हुई मदीना स्ट्रीट की सफाई, दावा गलत

मदीना में अल मस्जिद एन नबावी के पास की सड़कों को नियमित रूप से साफ और स्वच्छ किया जाता है.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Fake News: स्मृति ईरानी के दौरे के बाद नहीं हुई मदीना स्ट्रीट की सफाई, दावा गलत</p></div>
i

Fake News: स्मृति ईरानी के दौरे के बाद नहीं हुई मदीना स्ट्रीट की सफाई, दावा गलत

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के दौरे के बाद सऊदी अरब के मदीना में अल मस्जिद एन नबवी (Al Masjid an Nabawi) के पास की सड़कों को कथित तौर पर साफ किया गया था.

स्मृति ईरानी ने 8 जनवरी को सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मदीना शहर का दौरा किया था.

एक अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

सच्चाई क्या है?: यह दावा भ्रामक है.

हमें यह साबित करने के लिए कई अन्य पुराने वीडियो मिले कि मदीना की सड़कों को नियमित रूप से साफ किया जाता है और स्मृति ईरानी की यात्रा से उनका कोई संबंध नहीं है.

ये वीडियो यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

23 जुलाई 2019 को यूट्यूब पर शेयर किए गए इन वीडियो में से एक में दिखाया गया है कि कैसे मस्जिद अल-नबावी में सफाईकर्मी मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों को कीटाणुरहित रखने के लिए अथक प्रयास करते हैं.

इन नतीजों ने हमें 16 जुलाई 2013 को अरब न्यूज द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट भी मिली.

इसमें कहा गया है कि मदीना में पैगंबर मुहम्मद साहब की मस्जिद में फर्श, कालीन और आंगन की सफाई में लगभग 3,200 कर्मचारी लगाए गए हैं.

इसमें कहा गया है, " नमाजियों की बढ़ती संख्या के साथ, रमजान में पवित्र मस्जिद परिसर की सफाई का महत्व बढ़ जाता है."

इसके अलावा, हमें स्मृति ईरानी की यात्रा के लिए या उसके बाद मस्जिद परिसर की सफाई के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

मस्जिद द्वारा शेयर की गई तस्वीरें: ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर मुहम्मद सहाब की मस्जिद के मामलों की देखभाल के लिए जनरल अथॉरिटी के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट ने मस्जिद में सफाई प्रथाओं की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

इसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

निष्कर्ष: स्मृति ईरानी के सऊदी अरब दौरे को लेकर भ्रामक दावे वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई जा रही मस्जिद की सफाई का स्मृति ईरानी की यात्रा से उनका कोई संबंध नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT