Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जागरूकता के लिए बनाया गया वीडियो झूठे 'लव जिहाद' एंगल से वायरल

जागरूकता के लिए बनाया गया वीडियो झूठे 'लव जिहाद' एंगल से वायरल

हाल में ऐसे कई वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावों से वायरल हुए हैं, जो जागरूकता और शिक्षा के उद्देश्य से बनाए गए थे

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया था </p></div>
i

ये वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया था

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में एक हिंदू नाबालिग लड़की एक मुस्लिम (Muslim) लड़के के साथ भागने की कोशिश करती नजर आ रही है. इसे 'लव जिहाद' (Love Jihad) के एंगल से शेयर किया जा रहा है.

'लव जिहाद' राइट विंग की ओर से अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला ऐसा शब्द है, जिसके मुताबिक मुस्लिमों का एक कथित अभियान है जिसमें प्यार की आड़ में हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है.

हालांकि, वेबकूफ टीम की पड़ताल में वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसके मुताबिक ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और सिर्फ ''जागरूकता'' के लिए बनाया गया है.

दावा

सोशल मीडिया पर 5:13 मिनट का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "लव जेहाद में नाबालिक हिन्दू लड़कियों को कैसे अकबर बाबर के हरम की ये नाजायज औलादे फँसाते है. ये वीडियो देखो और सबको भेजो."

पोस्ट का आर्काइव देखन के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते है.

ये वीडियो टेलीग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. वायरल वीडियो 5 मिनट 13 सेकंड का है, जबकि 'Viral Vlog Tube'नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 दिसंबर को अपलोड किया गया ये वीडियो 5 मिनट 38 सेकंड का है.

वीडियो का टाइटल है, "स्कूल के नाम पे लड़किया कहा चली जाती हैं निवेदन है मां बाप ध्यान रखे"

'Viral Video Tube' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो का स्क्रीनशॉट

(फोटो: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

वीडियो के 5 मिनट 35वें सेकंड वाले फ्रेम पर, एक इंग्लिश में लिख डिसक्लेमर नजर आता है जिसका अनुवाद इस प्रकार है, ''ये वीडियो काल्पनिक है और जारूकता के उद्देश्य से बनाया गया है. सभी पात्र काल्पनिक हैं. अगर इस वीडियो की वजह से किसी को भी नुकसान होता है, तो वो मात्र एक संयोग होगा.''

'Viral Video Tube' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो का स्क्रीनशॉट

(फोटो: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की है, जिन्हें सिर्फ मनोरंजन या प्रमोशन के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन उन्हें भ्रामक दावों और झूठे सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया गया है.

  • एक वायरल वीडियो इस झूठे दावे के साथ शेयर किया गया था कि वीडियो में दिख रहे मुस्लिम पुरुष लड़कियों को केक खिलाकर बेहोशी की हालत में आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और उन्हें धर्मपरिवर्तन के लिए मजबूर करेंगे. क्विंट ने इस वीडियो की पड़ताल कर सच का पता लगाया था कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड था और जागरूकत के लिए बनाया गया था.

  • क्विंट की वेबकूफ ने एक और ऐसे ही स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की था, जिसे झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा था. "शैक्षिक उद्देश्यों" के लिए बनाया गया ये वीडियो लूट की घटना को दिखाता था, जिसे शेयर कर ये झूठा दावा किया गया था कि वीडियो में दिखने वाले लुटेरे मुस्लिम थे.

मतलब साफ है, "जागरूकता" के मकसद से बनाया गया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' एंगल से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT