Siddique kappan के नाम पर बना ये ट्विटर अकाउंट असली नहीं है

सिद्दीक कप्पन की रिहाई के बाद किसी अन्य अकाउंट का नाम बदलकर उनके नाम पर रख दिया गया है

कृतिका गोयल
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>सिद्दीक कप्पन का बताया जा रहा है ये ट्विटर अकाउंट</p></div>
i

सिद्दीक कप्पन का बताया जा रहा है ये ट्विटर अकाउंट

फोटो : Altered by Quiny

advertisement

2 फरवरी को लखनऊ कोर्ट के आदेश के बाद पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan) जेल से रिहा हुए. केरल के मलप्पुरम जिले के 43 साल के पत्रकार कप्पन पिछले 28 महीने से जेल में थे. उन्हें साल 2022 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस जाते वक्त गिरफ्तार किया था, जब 19 साल की दलित युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद मौत हो गई थी.

अब सिद्दीक कप्पन के नाम का एक ट्विटर अकाउंट सामने आया है, जिसके रिपोर्ट लिखे जाने तक 5,500 फॉलोवर बन चुके हैं. इसे कई यूजर्स सिद्दीक कप्पन का असली ट्विटर अकाउंट ही समझ रहे हैं.

अकाउंट से किस तरह के ट्वीट हो रहे हैं ? 

हाल में इस अकाउंट से सिद्दीक कप्पन की रिहाई से जुड़े ट्वीट हुए. साथ ही इस अकाउंट से पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं के अकाउंट से किए गए ट्वीट के जवाब भी दिए गए.

इस अकाउंट से पीएम के ट्वीट के जवाब भी दिए गए हैं

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

इस अकाउंट से पहले कुछ ट्वीट आरजेडी के समर्थन में भी किए गए थे.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कप्पन नहीं तो किसका है ये अकाउंट ? 

चूंकि रिपोर्ट लिखे जाने तक ये अकाउंट एक्टिव था, हमने इसकी ट्विटर आइडी चेक की. इस अकाउंट की ट्विटर आइडी 1424004828603195395 थी.

हर ट्विटर अकाउंट की अपना अलग ट्विटर आइडी होती है

सोर्स : ट्विटर/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गूगल पर हमने जब ये आइडी सर्च की तो हमें एक वेबसाइट Digital Forensics, Research and Analytics Center (DFRAC) पर 27 मई 2022 को छपी. इस आर्टिकल में इस अकाउंट की पड़ताल की गई है और बताया गया है कि इसी ट्विटर आइडी का यूजरनेम पहले '@AmarPas28124530' था.

अब '@AmarPas28124530 सर्च करने पर हमें ऐसे कई रिप्लाई मिले, जिनमें '@SiddiqueKappan अकाउंट टैग था. इन सबसे तो यही जाहिर हो रहा है कि इस अकाउंट का नाम पहले RJD के अमर पासवान के नाम पर था और अब सिद्दीक कप्पन के नाम पर हो गया है.

@AmarPas28124530 सर्च करने पर हमें वो ट्वीट मिले जिनमें @SiddiqueKappan अकाउंट टैग था.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कुछ पुराने ट्वीट देखे तो हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें आरजेडी नेता भाई विरेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई थीं. अर्काइविंग टूल Wayback Machine पर इस ट्वीट का अर्काइव देखने पर हमें यूजकनेम  @AmarPas28124530  दिखा. (अर्काइव यहां है)

हमने उस ट्वीट का पुराना वर्जन देखा, जो अब सिद्दीक कप्पन के नाम पर है  

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/Altered by Quint

ट्विटर आइडी चेक करने पर हमने पाया कि ये वही अकाउंट है, जो @SiddiqueKappan नाम से है.

अकाउंट का ट्विटर आइडी

हमें कुछ अन्य पुराने ट्वीट भी मिले (अर्काइव), जो उस वक्त हुए थे, जब ये अकाउंट RJD नेता के नाम पर था. इसके अलावा, दोनों ही अकाउंट्स में अकाउंट शुरू होने का वक्त अगस्त 2021 बताया गया है.

दोनों ही अकाउंट्स ने ट्विटर अकाउंट एक ही साल एक ही महीने में जॉइन किया था.

फोटो : Altered by Quint

मतलब साफ है, सारे सबूतों से ये पुष्टि होती है कि '@AmarPas28124530 अकाउंट को बदलकर @SiddiqueKappan कर दिया गया है, सोशल मीडिया पर इसे ही सिद्दीक कप्पन का असली ट्विटर हैंडल माना जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT