Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन में क्रैश हुए बोइंग-737 प्लेन के अंतिम पलों का नहीं है ये वीडियो

चीन में क्रैश हुए बोइंग-737 प्लेन के अंतिम पलों का नहीं है ये वीडियो

ये वीडयो असली नहीं है, बल्कि इथियोपियन एयरलाइंस प्लेन क्रैश को दिखाने के लिए एनीमेशन का इस्तेमाल कर बनाया गया है

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडयो असली नहीं है, बल्कि एनीमेशन का इस्तेमाल कर बनाया गया है</p></div>
i

ये वीडयो असली नहीं है, बल्कि एनीमेशन का इस्तेमाल कर बनाया गया है

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर 10 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्लेन क्रैश होते दिख रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सोमवार, 21 मार्च को चीन (China) के गुआंग्शी प्रांत में ईस्टर्न एयरलाइंस के प्लेन के क्रैश होने के तुरंत पहले का है.

दावा किया गया है कि ये वीडियो प्लेन के अंदर से शूट किया गया है. हालांकि, हमने पाया कि ये वीडयो असली नहीं है, बल्कि एनीमेशन का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इसमें 2019 में हुई इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट 302 की दुर्घटना को रिक्रिएट करके दिखाया गया है. इसमें 157 लोगों की जान चली गई थी.

दावा

वायरल वीडियो को इस कैप्शन से शेयर किया जा रहा है, ''एक बोइंग 737 अभी दक्षिणी चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये प्लेन में रिकॉर्ड किए गए अंतिम क्षणों में से एक था. शायद सिर्फ एक पल. दर्शकों को विवेक की सलाह दी जाती है."

स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि प्लेन में इथियोपियन एयरलाइन्स का लोगो लगा हुआ है.

वायरल वीडियो और इथियोपियन एयरलाइन्स के वीडियो में लोगो का मिलान

(फोटो: Altered by The Quint)

यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर इथियोपियन एयरलाइंस क्रैश से जुड़े कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें 11 मार्च 2019 को पब्लिश एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल था, "Ethiopia Plane Crash, Ethiopia Airlines B737 MAX Crashes After Takeoff"

इस वीडियो के 9 मिनट 33 सेकंड वाले हिस्से पर वायरल क्लिप देखी जा सकती है.

यूट्यूब में दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वीडियो में इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 के क्रैश का नाटकीय रूपांतरण दिखाया गया था. हालांकि, इसमें ये भी बताया गया था कि ये क्रैश को सटीक तरीके से नहीं दिखाता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

132 लोगों को लेकर जा रहा बोइंग 737 पैसेंजर प्लेन चीन में क्रैश हो गया था. चीनी राज्य मीडिया ने बताया कि क्रैश की वजह से जंगल में आग लग गई, जिस पर बाद में काबू पा लिया गया. ब्लूमबर्ग ने भी चीन के सेंट्रल टेलीविजन के हवाले से इस पर रिपोर्ट की थी.

चीनी राज्य मीडिया द्वारा दुर्घटनास्थल के कुछ वीडियो जारी किए गए हैं, हालांकि, उनमें से कोई भी प्लेन के अंदर का नहीं है.

मतलब साफ है, कि इथियोपिया के एक प्लेन क्रैश का नाटकीय रूपांतरण वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि ये चीन में हुए ईस्टर्न एयरलाइंस के प्लेन क्रैश होने के आखिरी समय का वीडियो है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT