advertisement
उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों (UP Elections) के परिणाम 10 मार्च को घोषित हुए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि यूपी में 142 सीटों में फिर से चुनाव होंगे और चुनाव आयोग (ECI) ने स्वीकार किया है कि EVM बदली गई हैं.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एक यूट्यूब वीडियो का थंबनेल है, जिसके जरिए गलत दावा किया गया है. न तो 142 सीटों पर फिर से चुनाव होने से जुड़ा कोई बयान ECI की ओर से दिया गया है और न ही EVM में गड़बड़ी जैसी कोई भी बात ECI ने की है.
वायरल स्क्रीनशॉट में News 24 के एंकर संदीप चौधरी की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा स्क्रीन पर ये टेक्स्ट लिखा हुआ है, ''चुनाव आयोग ने कबूला EVM बदले जाने की बात...142 सीटों पर फिर होंगे चुनाव...छिन सकती है योगी से मुख्यमंत्री की कुर्सी.''
हमने ''चुनाव आयोग ने कबूला EVM बदले जाने की बात'' कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर साधारण सा कीवर्ड सर्च किया. हमें 'Nation TV' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वही थंबनेल इस्तेमाल किया गया था जो वायरल हो रहा है. (वायरल स्क्रीनशॉट पर भी Nation TV का लोगो देखा जा सकता है). इसका टाइटल था, ''चुनाव आयोग ने कबूला EVM बदले जाने की बात 142 सीटों पर फिर होंगे चुनाव छिन सकती है योगी की कुर्सी!''
13 मार्च 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो को हमने ध्यान से देखा. वायरल वीडियो में थंबनेल में जिस एंकर की फोटो का इस्तेमाल किया गया है वो कहीं भी पूरे वीडियो में नहीं दिखे. इसके अलावा, वीडियो की शुरुआत में दो लोग आपस में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं.
2 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में एक महिला का वॉयसओवर भी चल रहा है. हालांकि, वीडियो में 142 सीटों में चुनाव जैसी कोई बात नहीं की गई है.
इसके बाद हमने Nation TV के वीडियो सेक्शन में जाकर देखा. हमने पाया कि इस चैनल में सिर्फ यही वीडियो ऐसे भ्रामक थंबनेल का इस्तेमाल कर नहीं अपलोड किया गया है. बल्कि करीब-करीब हर वीडियो में ऐसे ही भ्रामक थंबनेल का इस्तेमाल किया गया है, ताकि व्यूज बढ़ाए जा सके.
हमने चैनल पर मौजूद दूसरे वीडियोज पर भी जाकर देखा. कुछ में झूठा दावा किया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने EVM बैन पर मुहर लगा दी है, तो किसी में एंकर रबीश कुमार की फोटो का इस्तेमाल कर दावा किया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने EVM बैन पर मुहर लगा दी है. कई वीडियो वायरल दावे से मिलते-जुलते थंबनेल का इस्तेमाल कर अपलोड किए गए हैं, बस सीटों की संख्या में बदलाव कर दिया गया है. 17 मार्च को अपलोड किए गए एक वीडियो के थंबनेल में बताया गया था कि 152 सीटों पर फिर से चुनाव होंगे.
हमने EVM बैन और यूपी में फिर से चुनाव से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी तलाशने की कोशिश की. लेकिन ऐसी न तो कोई न्यूज रिपोर्ट मिली और न ही किसी का आधिकारिक बयान. हमने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट भी खंगाली, लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जैसा कि दावा किया जा रहा है.
मतलब साफ है कि ज्यादा व्यूज के लिए Nation TV नाम के यूट्यूब हैंडल से भ्रामक और गलत थंबनेल का इस्तेमाल किया जा रहा है और ये झूठा दावा किया जा रहा है कि यूपी में फिर से चुनाव होंगे और चुनाव आयोग ने EVM में गड़बड़ी को स्वीकारा है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गलत थंबनेल का इस्तेमाल कर वीडियो अपलोड किए जाते हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इसके पहले ऐसे ही कई यूट्यूब हैंडल्स की पड़ताल भी की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.
Nation TV के ज्यादातर वीडियोज कई-कई लाख बार देखे गए हैं. इसके लिए, ये किसी बड़े एंकर की फोटो का इस्तेमाल करते हैं, ताकि लोग उसे देखते ही भरोसा कर लें. हालांकि, उस वीडियो में उस एंकर को दिखाया भी नहीं जाता और अगर दिखाया भी जाता है तो भी उनको किसी और मुद्दे पर बोलते हुए देखा जा सकता है.
थंबनेल को ऐसा रखते हैं कि लोग उसे देखते ही क्लिक कर दें जैसे कि Nation TV में अपलोड वीडियोज के थंबनेल देखकर साफ होता है.
फैक्ट चेकर्स ने यूट्यूब पर हो रहे दुष्प्रचार को रोकने के लिए चार मोर्चों पर एक्शन लेने की मांग की है, साथ ही इससे निपटने के लिए जिन नीतियों पर काम हो रहा है उनमें पारदर्शिता लाने की भी मांग है. इसलिए, 20 देशों के 80 से ज्यादा फैक्टचेकर्स यूट्यूब को खुला पत्र भी लिख चुके हैं.
फैक्ट चेकिंग संस्थाओं ने यूट्यूब को पत्र लिखकर अपनी पॉलिसीज में फेक न्यूज से संबंधित सही कदम उठाने के लिए जोर दिया था क्योंकि यूट्यूब के जरिए फेक न्यूज फैलाकर बहुत से फेक न्यूज पैडलर्स फंड इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन यूट्यूब ने अभी तक इस तरह के पेडलर्स की पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई करने से जुड़ी कोई खास पॉलिसी नहीं बनाई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)