advertisement
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक फोटो वायरल है. फोटो में स्मृति एक किताब पढ़ती दिख रही हैं, जिसके कवर पेज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर है.
हालांकि, क्विंट की पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. असली फोटो खुद स्मृति ईरानी ने ही 18 सितंबर 2022 को ट्वीट की थी, इसमें वो जो किताब पढ़ती दिख रही हैं उसके कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर है.
इसी दिन की मीडिया रिपोर्ट भी हमें मिलीं, जिनसे पता चला कि स्मृति ईरानी पटना में MODI@20 किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन में पहुंची थीं.
भारत जोड़ो नाम के ट्विटर हैंडल से फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की गई - ''कर्म बड़ा होता है दुश्मन भी उस शख्सियत को पढ़ने लगते हैं !''
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें स्मृति ईरानी के 18 सितंबर 2022 के ट्वीट में यही फोटो मिली. लेकिन, फर्क बस इतना था कि स्मृति के हाथ में रखी किताब में कवर फोटो पर पीएम मोदी की तस्वीर थी, राहुल गांधी की नहीं.
ओरिजनल फोटो में किताब का जो नाम लिखा है, वो गूगल पर सर्च करने से हमें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ये किताब भी मिली.
हमें 18 सितंबर 2022 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली, जिससे पता चला कि स्मृति ईरानी MODI@20 किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन के लिए पहुंची थीं.
साफ है कि स्मृति ईरानी की एडिटेड फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित होकर उनके संबंध में लिखी किताब पढ़ रही हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)