Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति ईरानी के हाथ में राहुल गांधी के कवर पेज वाली किताब नहीं, फोटो एडिटेड है

स्मृति ईरानी के हाथ में राहुल गांधी के कवर पेज वाली किताब नहीं, फोटो एडिटेड है

दावा है कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी से प्रभावित होकर उनके संबंध में लिखी एक किताब पढ़ रही हैं

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्मृति ईरानी की एडिटेड फोटो वायरल</p></div>
i

स्मृति ईरानी की एडिटेड फोटो वायरल

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक फोटो वायरल है. फोटो में स्मृति एक किताब पढ़ती दिख रही हैं, जिसके कवर पेज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर है.

हालांकि, क्विंट की पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. असली फोटो खुद स्मृति ईरानी ने ही 18 सितंबर 2022 को ट्वीट की थी, इसमें वो जो किताब पढ़ती दिख रही हैं उसके कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर है.

इसी दिन की मीडिया रिपोर्ट भी हमें मिलीं, जिनसे पता चला कि स्मृति ईरानी पटना में MODI@20 किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन में पहुंची थीं.

दावा

भारत जोड़ो नाम के ट्विटर हैंडल से फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की गई - ''कर्म बड़ा होता है दुश्मन भी उस शख्सियत को पढ़ने लगते हैं !''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने फोटो इसी कैप्शन से ट्वीट की, अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. संदीप सिंह नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी यही फोटो ट्वीट हुई (अर्काइव).

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें स्मृति ईरानी के 18 सितंबर 2022 के ट्वीट में यही फोटो मिली. लेकिन, फर्क बस इतना था कि स्मृति के हाथ में रखी किताब में कवर फोटो पर पीएम मोदी की तस्वीर थी, राहुल गांधी की नहीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओरिजनल फोटो में किताब का जो नाम लिखा है, वो गूगल पर सर्च करने से हमें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर ये किताब भी मिली.

अमेजन पर वो किताब देखी जा सकती है, जो स्मृति ईरानी की असली तस्वीर में है

फोटो : स्क्रीनशॉट/Amazon

हालांकि, वायरल फोटो में जो किताब का शीर्षक दिख रहा है, जिसमें राहुल गांधी की कवर फोटो है, उस नाम की कोई किताब हमें ऑनलाइन नहीं मिली.

वायरल फोटो और असली फोटो के बीच का फर्क यहां देखा जा सकता है

फोटो : Altered by Quint

हमें 18 सितंबर 2022 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली, जिससे पता चला कि स्मृति ईरानी MODI@20 किताब के हिंदी संस्करण के विमोचन के लिए पहुंची थीं.

साफ है कि स्मृति ईरानी की एडिटेड फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित होकर उनके संबंध में लिखी किताब पढ़ रही हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT