Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इराक में बच्ची को ISIS से बचाते सैनिकों का वीडियो रूस-यूक्रेन से जोड़ वायरल

इराक में बच्ची को ISIS से बचाते सैनिकों का वीडियो रूस-यूक्रेन से जोड़ वायरल

बच्ची को जंग के मैदान से बचाकर लाते सैनिकों का ये वीडियो 2017 का है, हाल का नहीं.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>बच्ची को जंग के मैदान से बचाकर लाते सैनिकों का ये वीडियो 2017 का है, हाल का नहीं.</p></div>
i

बच्ची को जंग के मैदान से बचाकर लाते सैनिकों का ये वीडियो 2017 का है, हाल का नहीं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़ाई के मैदान में एक टैंक के पीछे तीन जवान दिख रहे हैं. एक जवान टैंक के पास से एक बच्चे को बचाने के लिए भागता देखा जा सकता है. इस वीडियो को यूक्रेन (Ukrain) में चल रहे युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स सैनिकों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें ''असली नायक'' बता रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो न तो अभी का है और न ही यूक्रेन का.

ये वीडियो 2017 में इराक के मोसल में शूट किया गया था. वीडियो में डेविड यूबैंक दिख रहे हैं जो अमेरिका के विशेष बल में थे और अब सहायता कर्मी बन गए हैं. डेविड इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के स्नाइपर फायर के बीच से एक बच्चे को बचाने के लिए भागे थे और दो सैनिकों ने उन्हें कवर दिया था.

दावा

वीडियो को यूक्रेन पर रूसी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स सैनिकों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फेसबुक पर किए गए ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर, गूगल पर सर्च किया. हमें CBS नाम के एक अमेरिका न्यूज चैनल के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली.

वीडियो के टाइटल के मुताबिक, वीडियो में एक अमेरिकी एड वर्कर (सहायता कर्मी) को एक इराकी बच्चे को बचाते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो 22 जून 2017 को अपलोड किया गया था.

इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले विजुअल देखे जा सकते हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इस घटना को 8 दिन बाद 30 जून 2017 को Fox News की एक रिपोर्ट में भी इस्तेमाल किया गया था.

दोनों ही रिपोर्ट्स में जो शख्स बच्चे को बचाने के लिए भागता है उसकी पहचान डेविड यूबैंक के तौर पर की गई है. और बताया गया है कि वो अमेरिका की स्पेशल फोर्सेस का सैनिक है जो बाद में मानवीय सहायता कर्मी बन गए. डेविड ने Free Burma Rangers नाम के एक ग्रुप के साथ काम किया है.

Fox News से बात करते हुए यूबैंक ने बताया कि वीडियो में जो बच्चा दिख रहा है वो एक 6 साल की बच्ची थी. वो ISIS की गोलियों से बचने के लिए छिप रही थी. उन्होंने कहा कि वीडियो उसी साल 2 जून को शूट किया गया था. वो बच्ची इस संघर्ष में अनाथ हो गई थी और अब वो इराकी जनरल की देखरेख में है.

यूबैंक के नाम पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें Free Burma Rangers के यूट्यूब चैनल पर इस रेस्क्यू वीडियो का बड़ा वर्जन मिला. वीडियो में लड़की को उसके परिवार से मिलाते हुए देखा जा सकता है.

Los Angeles Times के एक आर्टिकल के मुताबिक, अमेरिकी और इराकी दोनों की फोर्सेज ने मिलकर इस लड़की को बचाया था, जो उस जगह पर फंसी हुई थी जहां ISIS ने संघर्ष से बचने की कोशिश कर रहे लोगों को गोली मारी थी.

मतलब साफ है, कि लड़ाई के मैदान में बच्चे को बचाते सैनिकों का ये वीडियो रूस-यूक्रेन विवाद से संबंधित नहीं है. ये वीडियो 2017 का है और इराक के मोसल में ISIS की गोलीबारी से एक बच्ची को बचाते कुछ सैनिकों को दिखाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT