advertisement
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की एक महिला के साथ फोटो वायरल है. फोटो में दिख रही महिला को पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI की अंडर कवर एजेंट इरम परवीन बिलाल बताया जा रहा है.
क्या है दावा ? : फोटो शेयर कर आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के वक्त ISI एजेंट इरम परवीन बिलाल की पहुंच सरकार में शीर्ष तक थी.
क्या ये सच है? : नहीं, वायरल फोटो के साथ शेयर हो रहे मैसेज में किए गए दावे बेबुनियाद हैं. फोटो में दिख रही महिला की भारत की कई नामी हस्तियों के साथ तस्वीरें हैं, जिनमें बीजेपी नेता सुषमा स्वराज भी शामिल हैं.
फोटो में सोनिया गांधी के साथ दिख रही महिला का नाम न तो इरम परवीन बिलाल है, न ही इस महिला के ISI से होने की कोई पुष्टि हुई है.
इरम परवीन बिलाल पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी फिल्म मेकर का नाम है.
फोटो में दिख रही महिला पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार अरूसा आलम हैं.
हिंदी फिल्म 'एजेंट विनोद' में ISI एजेंट के किरदार का नाम इरम परवीन बिलाल था, संभवत: वहीं से ये नाम उठाकर वायरल मैसेज में इसका इस्तेमाल किया गया है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2021 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स से पता चला कि फोटो में सोनिया गांधी के साथ पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम हैं.
2021 में पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उनके संबंध पत्रकार अरूसा आलम से होने पर सवाल उठाए थे. साथ ही ये भी कहा था कि अरूसा के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से होने की जांच कराई जाएगी.
अरूसा आलम की तस्वीरें कई नामी हस्तियों के साथ :
अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम के साथ कई दूसरी नामी हस्तियों की तस्वीरें भी जारी की थीं. इन तस्वीरों में अरूसा दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज, पूर्व यूपी सीएम मुलायम सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, फिल्म निदेशक महेश भट्ट, दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार, पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार के साथ थीं.
दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के साथ
उत्तरप्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ
पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार के साथ
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के साथ
अरूसा आलम कौन हैं ? : अरूसा आलम पाकिस्तान की डिफेंस जर्नलिस्ट हैं. अरूसा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की करीबी महिला मित्र भी मानी जाती हैं. 2021 में उनके ISI से तार जुड़े होने से जुड़े आरोप लगे थे, पर ऐसी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली जिनसे पुष्टि होती हो कि ये आरोप साबित हुए.
इरम परवीन बिलाल नाम कहां से आया ? : वायरल मैसेज में सोनिया गांधी के साथ दिख रही महिला का नाम इरम परवीन बिलाल बताया गया है. जबकि असल में वो महिला अरूसा आलम हैं. अब सवाल ये उठता है कि फिर इरम परवीन बिलाल कौन हैं ? हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस नाम की किसी महिला पर ISI एजेंट होने के आरोपों का जिक्र हो.
ये नाम सर्च करने के दौरान हमें गूगल पर एक दस्तावेज मिला, जिसमें इस मुद्दे पर बात की गई थी कि बॉलीवुड में पाकिस्तान का किस तरह चित्रण किया जाता है. इस दस्तावेज में जिक्र था कि एजेंट विनोद नाम की बॉलीवुड फिल्म में एक पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI की एजेंट के किरदार का नाम इरम परवीन बिलाल था.
पड़ताल का निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ दिख रही महिला कोई ISI एजेंट इरम परवीन बिलाल नहीं बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा बिलाल हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)