advertisement
सोशल मीडिया पर 2001 में आई फिल्म लज्जा के गाने 'आ ही जाए' पर डांस करते एक शख्स का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सौरभ कृपाल (Sourabh Kirpal) हैं.
दावा : सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को एडवोकेट कृपाल का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया जा रहा है. पोस्ट के साथ शेयर होने वाले कैप्शन में तंजिया लहजे में लिखा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) इसलिए विवाह समानता कानून (Marriage Equality Law) पास कराने के लिए आतुर हैं.
द क्विंट की वॉट्सऐप टिपलाइन पर कई यूजर्स ने पड़ताल के लिए ये वीडियो भेजा.
क्या वीडियो में एडवोकेट कृपाल हैं ? : वीडियो में दिख रहे शख्स फैशन कंपनी रनवे लाइफ स्टाइल के को-फाउंडर दमनदीप सिंह चौधरी हैं.
दमनदीप ने ये वीडियो 3 जून को अपने इंस्टाग्राम हैंडल 'damandiaries' पर अपलोड किया था.
हमने ये सच कैसेे पता लगाया ? : वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये वीडियो मई 2023 में भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया था. उस वक्त भी वीडियो में दिख रहे शख्स को एडवोकेट सौरभ कृपाल बताया गया था.
हमने इंस्टाग्राम हैंडल ‘damandiaries’ को चेक करना शुरू किया. पता चला कि ये वीडियो 3 जून को अपलोड हुआ था.
वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था - “Remember this, that very little is needed to make a happy life. — Marcus Aurelius.”
ये अकाउंट दमनदीप सिंह चौधरी का है और उनके ट्विटर बायो में बताया गया है कि वो रनवे लाइफस्टाइल कंपनी के को-फाउंडर हैं.
कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि रनवे लाइफ स्टाइल की स्थापना साल 2009 में हुई. साथ ही वेबसाइट पर दमनदीप चौधरी को कंपनी का डायरेक्टर और को फाउंडर भी बताया गया है.
दमनदीप चौधरी और सौरभ कृपाल की फोटो की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि वायरल वीडियो में सौरभ कृपाल नहीं हैं.
सौरभ कृपाल का स्पष्टीकरण : मई में सौरभ कृपाल ने खुद सामने आकर कहा था कि इस वीडियो में वो नहीं हैं.
सौरभ ने वीडियो को भद्दे मजाक के साथ शेयर करने वालों की आलोचना की थी. साथ ही कहा थि कि ''इस तरह किसी का मजाक बनाना कुछ लोगों को होमोफोबिया को दर्शाता है''
ये दावा क्यों किया जा रहा है ? : सौरभ कृपाल पूर्व चीफ जस्टिस बीएन कृपाल के बेटे और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. सौरभ गे हैं और उन्होंने अपनी इस पहचान को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा है.
कृपाल के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज के तौर पर की थी. अगर इसे स्वीकृति मिल जाती है तो वो देश के पहले समलैंगिक न्यायाधीश होंगे. या देश के ऐसे पहले न्यायाधीश जिन्होंने अपनी समलैंगिकता को स्वीकारा है.
केंद्र ने सौरभ कृपाल की सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर उनके खुलेपन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनकी फाइल कोलेजियम को वापस लौटा दी थी.
सौरभ कृपाल सुप्रीम कोर्ट में 'समान विवाह मामले' में याचिकाकर्ता भी हैं. चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
निष्कर्ष : हिंदी गाने पर डांस करते दमनदीप सिंह चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से वायरल है कि इसमें दिख रहे शख्स एडवोकेट सौरभ कृपाल हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)