advertisement
स्टूडेंट एक्टिविस्ट्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के काफिले को काले झंडे दिखाए थे हुए वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये लखनऊ में हुई ताजा घटना है.
हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि ये जनवरी 2017 का वीडियो है. तब समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए थे और सड़क जाम करने का प्रयास किया था.
वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया- “आज लखनऊ में योगी जी के काफिले को रोकते... बेरोजगार”
अनु बुद्ध अनु नाम के फेसबुक अकाउंट से ये वीडियो कैप्शन के साथ शेयर किया गया. इस पर करीब 5 लाख व्यू आए और स्टोरी लिखे जाने तक इसे करीब 8000 लोगों ने शेयर किया है.
कई दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी इस शेयर किया है.
हमने “लखनऊ में योगी जी के काफिले” इस की वर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया. इस सर्च के रिजल्ट में हमें ABP न्यूज का बुलेटिन मिला.
वीडियो में समाजवादी छात्र सभा के एक्टिविस्ट का जिक्र था जिन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने और काले झंडे दिखाने की कोशिश की. जब ये घटना घटी तो मुख्यमंत्री का काफिला लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहा था.
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी 2017 की इस घटना के फोटो ट्वीट किए हुए थे. हमने देखा कि वायरल वीडियो में जो दो लड़कियां दिख रही हैं उन्होंने ठीक वही कपड़े पहने हुए हैं जो TOI के फोटो में देखे जा सकते हैं.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिकल में जिक्र किया गया है कि ये घटना 7 जून 2017 के घटी थी. तब कई सारे लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया था और मुख्यमंत्री योगी को काले झंडे दिखाए थे. सीएम योगी को लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था.
साफ है छात्रों के प्रदर्शन की पुरानी घटना को नया बताकर शेयर किया गया और फेक न्यूज फैलाई गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)