advertisement
सोशल मीडिया पर आज तक के एंकर सुधीर चौधरी (Sudhir Choudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार महाबल मिश्रा की जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि वह यह दावा किसी सर्वे के आधार पर कर रहे हैं.
क्या कहते दिख रहे हैं सुधीर चौधरी ? वीडियो में सुधीर चौधरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''आइये आज हम बताते हैं आपको दिल्ली में लोकसभा का चुनावी माहौल, कौन दिल्ली में जीत रहा है और किसकी लोकसभा में दिल्ली में हवा है, पहले हम बात शुरू करते हैं वेस्ट दिल्ली सीट से जहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा सर्वे में भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत से काफी आगे हैं, महाबल मिश्रा का व्यवहार उन्हें उनके क्षेत्र में जीता रहा है."
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. सुधीर चौधरी के वीडियो में AI की मदद से असली वीडियो की आवाज बदल दी गई है.
सुधीर चौधरी का यह वीडियो उनके आजतक के शो Black&White के एपिसोड से लिया गया है.
असल वीडियो में सुधीर चौधरी मुख्य रूप से प्रधा मंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू और अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर लगे स्वाति मालीवाल पर हमले के आरोपों पर बोल रहे हैं.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? इस वीडियो के कीफ्रेम पर गूगल इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमनें पाया की यह एपिसोड आजतक के Youtube चैनल पर 16 मई 2024 को अपलोड किया गया है.
हमनें वायरल क्लिप और इस वीडियो में कुछ समानताएं ढूंढी, हमनें देखा की दोनों ही वीडियो में सुधीर चौधरी के पीछे Bahamas का विज्ञापन था. इस पूरे वीडियो में कहीं भी एग्जिट पोल सर्वे का जिक्र नहीं है.
भारत के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों में अंतिम चरण का मतदान खत्म होने तक एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो 1 जून, शाम 6:30 बजे होगा.
वायरल ऑडियो के बारे में जानकारी: Deep Fake Analysis Unit (DAU) की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब इस वीडियो का Deep Fake डिटेक्शन टूल Hive AI और True Media के जरिए से वीडियो का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि यह ऑडियो "100 प्रतिशत आत्मविश्वास स्कोर" के साथ Artificial Intelligence की मदद से बनाई गई है.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आवाज की डिलिवरी "बहुत रोबोटिक लगती है, जिसमें पिच या टोन में कोई बदलाव नहीं होता है, जिस तरह से सुधीर चौधरी बोलने के लिए जाने जाते हैं, यह ऑडियो उससे अलग है.
निष्कर्ष: एंकर सुधीर चौधरी के एक वीडियो से यह झूठा दावा करने के लिए छेड़छाड़ किया गया है कि AAP के पश्चिमी दिल्ली के उम्मीदवार महाबल मिश्रा 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतेंगे.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)