Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत का ‘आखिरी मैसेज’ बताकर आज तक ने शेयर किया फेक ट्वीट

सुशांत का ‘आखिरी मैसेज’ बताकर आज तक ने शेयर किया फेक ट्वीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये ट्वीट

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये ट्वीट
i
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये ट्वीट
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी मैसेज बताते हुए कुछ फेक ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सुशांत ने मौत से कुछ घंटों पहले ये ट्वीट किया था और फिर इसे डिलीट कर दिया. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सुशांत का ये ट्वीट उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर काफी कुछ कहता है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

दावा

ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है: "मैं सब अच्छे के लिए खत्म कर रहा हूं. बहुत दूर जा रहा हूं लेकिन आप सभी के बेहद करीब. शायद इसके बाद, लोग अपने सोचने की बजाय एक-दूसरे से बात करने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ मिलते हैं. गुडबाय."

हिंदी न्यूज चैनल आज तक ने भी इस ट्वीट के आधार पर खबर चलाई. हालांकि, अब इस स्टोरी को हटा लिया गया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

'न्यूजट्रैक' नाम के एक ऑर्गनाइजेशन ने भी इस ट्वीट के आधार पर एक आर्टिकल पब्लिश किया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस ट्वीट को फेसबुक पर भी शेयर किया गया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

क्विंट को अपनी WhatsApp हेल्पलाइन पर इस ट्वीट को लेकर कई सवाल मिले.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

ट्वीट में कई ऐसे संकेत हैं, जिसपर शक होता है. एक-एक कर इसकी जांच करते हैं:

1. ट्वीट में इस्तेमाल किया गया अलग फॉन्ट

अगर गौर करें, तो वायरल ट्वीट में अलग-अलग फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है. डेटलाइन, ट्विटर यूजर का नाम और ट्वीट के टेक्स्ट में फॉन्ट अलग-अलग है.

अगर कोई एंड्रॉयड फोन में फॉन्ट बदलता है, तो पूरे ट्वीट का फॉन्ट बदलता है, न कि सिर्फ एक चीज का.

हमने इसे एंड्रॉयड फोन पर ट्राई किया, क्योंकि स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'ट्विटर फॉर एंड्रॉयड'.

वायरल ट्वीट में यूजरनेम, टेक्स्ट और डेटलाइन के लिए अलग फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है(फोटो: क्विंट)

2. डेटलाइन अलग

दूसरी जिस बात पर शक होता है, वो है डेटलाइन.

ट्वीट में डेट '14 jun 20' लिखी है, जो कि फॉर्मेट नहीं है. डेस्कटॉप पर एक ट्वीट की डेटलाइन दिखाई देती है Jun 12, 2020, ट्वीटडेक पर ये 12 Jun 2020 दिखाई देती है और मोबाइल ऐप पर 12 Jun 20.

(फोटो: क्विंट)

अब 'J' लेटर लोअर केस में तभी होता है, जब हम लैंग्युएज सेटिंग बदलते हैं. लेकिन ऐसा करने पर, नीचे दिए गए 'View Tweet Activity' का भी फॉन्ट बदलता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ.

लैंग्युएज सेटिंग बदलने पर, ट्विटर पर मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है: "इस अकाउंट के लिए ट्विटर से हेडलाइन, बटन और दूसरे टेक्स्ट के लिए पसंदीदा भाषा चुनें. ये आपकी टाइमलाइन में आपके द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट की भाषा को नहीं बदलता है."

इससे पता चलता है कि कंटेंट की लैंग्युएज नहीं बदलती है, लेकिन ट्विटर का बाकी टेक्स्ट बदल जाता है.

हमने लैंग्युएज बदली और देखा कि 'View Tweet Activity' और डेटलाइन भी बदल गई है.

हमने लैंग्युएज सेटिंग बदली और देखा कि कई दूसरे एलिमेंट भी बदल गए हैं(फोटो: क्विंट)

3. ट्विटर हैंडल और टेक्स्ट के बीच का गैप

हमने ट्विटर हैंडल और टेक्स्ट के बीच के गैप की तुलना एंड्रॉयड फोन पर किए एक दूसरे ट्वीट से भी की.

हमने नोटिस किया कि मोबाइल, ट्वीटडेक और डेस्कटॉप वर्जन के मुकाबले वायरल ट्वीट में हैंडल और टेक्स्ट के बीच काफी गैप था.

हमने वायरल ट्वीट के गैप की दूसरे ट्वीट से तुलना की- मोबाइल पर, डेस्कटॉप पर और ट्वीटडेक पर(फोटो: क्विंट)

सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, उनका आखिरी ट्वीट 27 दिसंबर 2019 का है.

हमने 'Wayback Machine' नाम के एक एप्लीकेशन पर उनके अकाउंट की आर्काइव्ड हिस्ट्री भी देखी और इस तारीख के बाद का कोई ट्वीट नहीं मिला. ये कहा जा सकता है कि ट्वीट को डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन जैसा की हमने ऊपर साफ किया, ये वायरल स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ से बनाया गया है और ये एक्टर का आखिरी ट्वीट नहीं है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई. उनकी उम्र 34 साल थी.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT