Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Olympics 2020 में हुई आतिशबाजी का बता, ताइवान का वीडियो वायरल

Tokyo Olympics 2020 में हुई आतिशबाजी का बता, ताइवान का वीडियो वायरल

वीडियो ताइवान की सबसे ऊंची इमारत 'Taipei 101' से नए साल पर की गई आतिशबाजी का है

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>टोक्यो ओलंपिक का बताया जा रहा वीडियो</p></div>
i

टोक्यो ओलंपिक का बताया जा रहा वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर 2:46 मिनट का आतिशबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को जापान में चल रहे Tokyo Olympic 2020 के उद्घाटन समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, असल में ये वीडियो ताइवान की राजधानी ताइपेई में हुए नए साल के जश्न का है.

दावा

चंडीगढ़ के एक रेडियो जॉकी ने वीडियो को टोक्यो ओलंपिक का बताकर शेयर किया. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को टोक्यो ओलंपिक का बताकर शेयर किया. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

पड़ताल में हमने क्या पाया 

इनविड टूल की मदद से वीडियो के की-फ्रेम्स को निकालकर हमने हर फ्रेम को रिवर्स सर्च किया. रिवर्स सर्च करने पर हमारे सामने #happynewyear #2021' और '#Taipei' जैसे कुछ इंस्टाग्राम ट्रेंड्स आए. जिनसे क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर ऐसे कीवर्ड सर्च करने शुरू किए.

हमें एक वीडियो मिला, इस वीडियो को ताइवान की सबसे ऊंची इमारत Taipei 101 से की गई आतिशबाजी का बताया गया है. ये आतिशबाजी नववर्ष (2021) के अवसर पर की गई थी.

यही वीडियो ताइवान की स्थानीय खबरें देने वाली न्यूज वेबसाइट Taiwan News पर भी 31 दिसंबर, 2020 को अपलोड किया गया था. 5 मिनट की इस आतिशबाजी में ताइवान के फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मान दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूट्यूब चैनलों पर Taipei 101 टॉवर से हुई इस भव्य आतिशबाजी का वीडियो अपलोड किया गया था.


वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 टोक्यो में स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. जो Taipei 101 टॉवर से बिल्कुल भिन्न है.

अब हमने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन के कुछ विजुअल्स खोजने शुरू किए.

गेटी इमेजेस पर हमें इस आयोजन की एक फोटो मिली. कैप्शन से पता चलता है कि ये 23 जुलाई, 2021 को हुए टोक्यो ओलंपिक के शुभारंभ के मौके पर हुई आतिशबाजी की फोटो है .

सोर्स : CHARLY TRIBALLEAU/AFP via Getty Images

साल 2020 में भी क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे फर्जी दावे की पड़ताल की है, जब 2015 के एक वीडियो को टोक्यो ओलंपिक में हुई आतिशबाजी का बताकर शेयर किया गया था.

मतलब साफ है - ताइवान में नए साल के जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT